Tajinder Bagga ArrestCase: इस मामले ने देश में अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है जहां पर मामला तीन राज्यों दिल्ली , हरियाणा और पंजाब की पुलिस के हाथों में फंस गया है जिस पर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बग्गा को ले जाने की जिम्मेदारी सौंप दी। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गया है।
पंजाब सरकार ने HC का खटखटाया दरवाजा
आपको बताते चलें कि, जहां पर मामले में दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था जिसके बाद खबर आ रही थी मामला दिल्ली सरकार के अधीन आ गया है लेकिन मोहाली साइबर खाने में दर्ज होने के चलते पंजाब पुलिस आगे की कार्रवाई करना चाह रही थी। जिसे लेकर बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया। पंजाब पुलिस का कहना है कि उनकी टीम को अवैध तरीके से रोका गया है। जिसके बाद पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर दी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इसकी सुनवाई शुरू कर दी है। जिसके बाद अब दिल्ली सरकार आगे की कार्रवाई पूरी कर रही है।
पढ़ें ये खबर भी-
Punjab Bagga Arrested: दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को लिया हिरासत, इस मामले में बुरे फंसे…..