Punjab Bagga Arrested: दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को लिया हिरासत

Punjab Bagga Arrested: दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को लिया हिरासत, इस मामले में बुरे फंसे…..

Punjab Bagga Arrested: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां पर सीएम केजरीवाल को धमकी देने के मामले में पुलिस ने दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, यह कार्रवाई मोहाली साइबर थाने में दर्ज है।

पिता प्रीतलाल बग्गा ने कहा

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि, सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे(तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए।मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया… केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है।

 

आप विधायक बाल्यान ने दी जानकारी

खबर की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है। साथ ही कैप्शन में लुच्चे लंफगों के नेता जैसे शब्द भी प्रयोग में लाए है। बताते चलें कि, बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी की थी जिस पर कार्रवाई हुई है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password