/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/45555555555555555.jpg)
Taj mahal : अगर आप सात अजूबों में शुमार आगरा का ताज महल देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की रहने वाली है। दरअसल, आज यानि 19 नवंबर को आप ताजमहल बिना टिकट के पैसे दिए देख सकते है। बता दें कि फ्री में घुमने वाला यह ऑफर सभी संरक्षित स्मारकों व इमारतों में 19 नवंबर को लागू रहेगा। इसकी जानकारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) ने दी है।
बता दें कि ASI ने शुक्रवार 19 नवंबर को वर्ल्ड हेरिटेज-डे (World Heritage Day) के मौके पर सभी केंद्रीय स्तर पर संरक्षित इमारतों को देखने के लिए फ्री में एंट्री देने की घोषणा की है। ASI के डायरेक्टर डॉ. एनके पाठक ने प्रेस रिलीज में कहा गया है कि Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains Rules, 1959 के Rule-4 में दिए अधिकार के तहत ताजमहल में 19 नवंबर को एंट्री बिना टिकट देने का आदेश दिया जाता है।
https://twitter.com/ANI/status/1593645688050487296?s=20&t=ysKYd_HKVIbR3_Tge0QP5A
बता दें कि वर्ल्ड हेरिटेज वीक की शुरूआत के चलते केवल आगरा के ताजमहल में ही नहीं बल्कि देशभर में एएसआई द्वारा संरक्षित 3,691 इमारतों और स्मारकों में बिना पैसे खर्च किए प्रवेश मिलेगा। वहीं दिल्ली के लाल किले में सभी की एंट्री फ्री रहने वाली है।
बता दें कि भारत में हर साल वर्ल्ड हेरिटेज वीक (World Heritage Week) का आयोजन 19 से लेकर 25 नवंबर तक किया जाता है। वहीं इसके शुरूआत के पहले दिन सभी लोगों को भारतीय स्मारकों और संरक्षित इमारतों को देखने के लिए फ्री में एंट्री दी जाती है। यही वजह है कि आज 19 नवंबर को ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारकों में फ्री एंट्री रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें