Advertisment

Agra News: फिर ताजमहल में महादेव की पूजा, महाशिवारात्रि पर महिला ने शिवलिंग रख चढ़ाया गंगाजल, लगाया बम-बम भोले का जयकारा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में एक बार फिर महा शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने  ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगा जल से जलाभिषेक किया है इतना ही नहीं बकायदा विधि विधान से अंदर बैठकर मंत्रोच्चारण के साथ धूपबत्ती जलाई, पूजा अर्चना की। बम-बम भोले जय शिव शंकर का उदघोष किया था।

author-image
Bansal news
Agra News: फिर ताजमहल में महादेव की पूजा, महाशिवारात्रि पर महिला ने शिवलिंग रख चढ़ाया गंगाजल, लगाया बम-बम भोले का जयकारा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में एक बार फिर महा शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ताजमहल के अंदर शिवलिंग रखकर गंगा जल से जलाभिषेक किया है इतना ही नहीं बकायदा विधि विधान से अंदर बैठकर मंत्रोच्चारण के साथ धूपबत्ती जलाई, पूजा अर्चना की। बम-बम भोले जय शिव शंकर का उदघोष किया था। 

Advertisment

महिला बोली महाकुंभ से लाई हूं जल

जानकारी के मुताबिक, ताजमहल के अंदर पूजा करने वाली महिला की पुष्टि अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर के रूप में हुई है। बुधवार को महाशिवरात्री के दिन मीरा राठौर ताजमहल के अंदर सुबह 10 बजे पहुंची उनके हाथ में गंगा जल की बोतल और पूजन सामग्री थी। वह एक छोटा सा शिवलिंग भी साथ ले गईं। ताजमहल के अंदर उन्होंने शिवलिंग को रखा और महाकुंभ से लाए गंगाजल से जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें: MahaKumbh: 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में किया स्नान, काशी में 10 हजार नागा गदा-तलवार लहराते निकले

सात अजूबों में से एक है ताजमहल 

ताजमहल, जो दुनिया के सात अजूबों में से एक है, आमतौर पर मुगल वास्तुकला और प्रेम के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर यहां भगवान शिव की पूजा का आयोजन करके एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संदेश दिया गया। श्रद्धालुओं ने प्रयागराज कुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया और महादेव की आराधना की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CM YOGI: सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की परेशानी,कहा धमकाने, सताने और संपत्ति कब्जा करने वालों पर रखें नजर

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

बताते चलें कि ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और शिवलिंग से पूजा करने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले साल 2024 में 3 अगस्त को तीन अगस्त को दो युवक को गंगाजल लेकर ताजमहल पर चढ़ गए और गुंबद पर गंगाजल छिड़क दिया था। दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा गए थे. युवकों का गंगाजल चढ़ाते वीडियो भी बनाकर वायरल किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया था। 

UP News Agra Agra Hindi Samachar Agra News in Hindi Latest Agra News in Hindi TAJ MAHAL worship of lord shiva at taj jalabhishek at taj mahal Taj Mahal Shivling;
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें