/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/tahawwur-rana-first-photo.webp)
Tahawwur Rana Extradition Live Updates: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। स्पेशल तहव्वुर सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जंपसूट में NIA की हिरासत में दिख रहा है। आज शाम करीब 6:30 बजे तहव्वुर राणा को लेकर आई स्पेशल फ्लाइट दिल्ली में उतरी थी।
[caption id="attachment_793419" align="alignnone" width="607"]
आतंकी तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर[/caption]
हिरासत मांगेगी NIA
गिरफ्तारी के बाद राणा को दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनआईए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
तहव्वुर के खिलाफ दिल्ली में चलेगा केस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा पर दिल्ली में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है। हमले से जुड़ी केस फाइलें और ट्रायल कोर्ट के दस्तावेज अब दिल्ली स्थित विशेष एनआईए कोर्ट में पहुंचा दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि ये दस्तावेज हाल ही में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत के स्टाफ को प्राप्त हुए हैं। न्यायाधीश यादव ने इसी साल जनवरी में आदेश जारी किया था कि मुंबई से सभी संबंधित कोर्ट रिकॉर्ड दिल्ली भेजे जाएं।
एनआईए ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को ध्यान में रखते हुए जिला न्यायाधीश के समक्ष एक आवेदन दाखिल कर ट्रायल से जुड़े सभी दस्तावेज दिल्ली मंगवाने का अनुरोध किया था, ताकि केस की सुनवाई जल्द शुरू की जा सके।
2:40 PM
दिल्ली पहुंचा तहव्वुर राणा
जिस प्लेन से तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा था, वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। अब तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। यहां उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी।
1:15 PM
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद पाकिस्तान की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि तहव्वुर राणा ने पिछले 20 सालों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है और उसकी कनाडाई नागरिकता स्पष्ट है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान इस मामले से खुद को अलग करने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि राणा को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा एक अंदरूनी शख्स माना जाता है। आशंका है कि राणा अब 26/11 हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर अहम खुलासे कर सकता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
12:40 PM
तहव्वुर राणा को मार्क्समैन गाड़ी में पहुंचाया जाएगा एनआईए
तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली लाने के बाद एनआईए मुख्यालय तक ले जाने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, उसे पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाया जाएगा। इसके साथ ही एक मार्क्समैन गाड़ी को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमांडो सुरक्षा दस्ते के तौर पर इस मिशन में तैनात रहेंगे।
मार्क्समैन गाड़ी को बेहद सुरक्षित माना जाता है और यह हमलों के प्रति पूरी तरह से सुरक्षित होती है। आमतौर पर इस गाड़ी का इस्तेमाल खतरनाक आतंकियों और कुख्यात गैंगस्टर्स को कोर्ट या जांच एजेंसियों के कार्यालय लाने-ले जाने के लिए किया जाता है।
US Reciprocal Tariff: राष्ट्रपति ट्रम्प ने 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर लगाई रोक, 10% लगेगा, चीन का टैरिफ बढ़ाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/US-Reciprocal-Tariff-90-days-hold-donald-trump-10-percent-China-Tariff-hike.webp)
US Reciprocal Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि कोई भी देश जो अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने अपना फैसला होल्ड करने के पीछे देशों के साथ बातचीत का हवाला दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें