Advertisment

Tabu First Look In Bholaa: रौबदार कॉप के लुक में नजर आई एक्ट्रेस तब्बू ! विजयपथ में अजय और तब्बू आए थे एक साथ नजर

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जहां पर वे अपने दृश्यम लुक यानि कि, पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आने वाली है

author-image
Bansal News
Tabu First Look In Bholaa: रौबदार कॉप के लुक में नजर आई एक्ट्रेस तब्बू !  विजयपथ में अजय और तब्बू आए थे एक साथ नजर

Tabu First Look In Bholaa: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों में एक फिल्म आने वाली है जहां पर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला से तब्बू का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जहां पर वे अपने दृश्यम लुक यानि कि, पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आने वाली है जहां पर सामने आए पहले लुक में तब्बू का रौबदार लुक नजर आया है।

Advertisment

तब्बू ने शेयर किया फर्स्ट लुक का वीडियो

तब्बू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 सेकेंड की क्लिप पोस्ट की है, जिसमें उनका भोला फिल्म से फर्स्ट लुक देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में तब्बू के डॉयलॉग्स सुनाई देते हैं, जिसमें वह कहती हैं, 'आज रात या तो वो हमें ढूंढ लेगा या हम उसे. बंदूक की नौकरी की है गोली तो खानी पड़ेगी'. पोस्ट शेयर करते हुए तब्बू ने कैप्शन में लिखा, 'एक खाकी सौ शैतान'. एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है.

[video width="480" height="600" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/M46o6xlyjMzfENCE.mp4"][/video]

अजय देवगन ने फिल्म की डायरेक्ट

आपको बताते चलें कि, भोला फिल्म में अजय देवगन लीड रोल कर रहे हैं और उन्होंने ही इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले अजय देवगन 'शिवाय', 'यू मी और हम' और पिछले साल 'रनवे 34' का निर्देशन कर चुके हैं। आपको बताते चलें कि, तब्बू और अजय इससे पहले कई फिल्मों में नजर आ चुके है जिसमें विजयपथ, हकीकत, दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे और दृश्यम 2 शामिल है।

Advertisment
ajay devgan bholaa bholaa bholaa movie ajay devgan bholaa official trailer bholaa trailer teaser ajay devgn bholaa bhola bhola first look bhola movie bhola trailer bholaa 2023 bholaa ajay devgan first look bholaa ajay devgn bholaa first look bholaa look bholaa movie bholaa movie first look bholaa movie teaser bholaa movie trailer bholaa tabu bholaa tabu first look bholaa teaser bholaa teaser trailer bholaa trailer bholaa trailer tabu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें