Advertisment

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक, मेट्रो के बेरिकेड्स होंगे संकरे ताकि राह न रुके

भोपाल में 14 से 17 नवंबर तब्लीगी इज्तिमा, मेट्रो बेरिकेड्स संकरे करने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के निर्देश।

author-image
Wasif Khan
Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक, मेट्रो के बेरिकेड्स होंगे संकरे ताकि राह न रुके

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 14 से 17 नवंबर इज्तिमा होगा

  • मेट्रो बेरिकेड्स संकरे कराएगा निगम

  • सफाई और फायर सेफ्टी पर सख्त निर्देश

Advertisment

Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में इस साल का सालाना तब्लीगी इज्तिमा (Tablighi Ijtema) 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होगा। हजारों लोगों की आमद को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार (15 अक्टूबर) को संभागायुक्त संजीव सिंह ने इज्तिमा इंतजामिया कमेटी और संबंधित विभागों के साथ बैठक की, जिसमें यातायात, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई।

मेट्रो बेरिकेड्स होंगे संकरे

बैठक में भोपाल टॉकीज से करौंद तक चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य से लगे बेरिकेड्स (Barricades) को लेकर सवाल उठा। नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि इस मार्ग पर लगाए गए बेरिकेड्स को संकरा किया जाएगा ताकि इज्तिमा के दिनों में आने-जाने वालों को परेशानी न हो। इस पर मेट्रो कंपनी से जल्द बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

सफाई और फायर सेफ्टी पर सख्त निर्देश

संभागायुक्त ने नगर निगम और पीएचई विभाग को अपने सभी कार्य तय समय में पूरा करने को कहा। उन्होंने फायर सेफ्टी (Fire Safety) पर विशेष ध्यान देने को कहा और मोटरसाइकिलों पर फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extinguisher) रखने के निर्देश दिए। साथ ही अग्निशमन वाहनों, मोटर साइकल और हाइटेंट पॉइंट्स को बढ़ाने की बात कही ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR: अनुमति के बिना कृषि मंत्री शिवराज के बंगले के बाहर किया था प्रदर्शन

मेडिकल और सुरक्षा इंतजाम होंगे मजबूत

बैठक में चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। इज्तिमा समिति ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब 20 अस्पताल (Hospitals) सेवा में रहेंगे। संभागायुक्त ने सीएमएचओ को डॉक्टर्स की 24x7 ड्यूटी, एम्बुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को इलेक्ट्रिकल सेफ्टी (Electrical Safety) जांचने और लटके तारों को व्यवस्थित करने के लिए कहा गया। पुलिस विभाग को यातायात नियंत्रण और सुरक्षा संकेतक (Traffic Indicators) समय पर लगाने के निर्देश दिए गए।

MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंडक, भोपाल में पारा 20 डिग्री पहुंचा, दक्षिणी जिलों में फिर बारिश के आसार

Advertisment

मध्यप्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदल चुका है। एक ओर जहां उत्तरी हवाओं ने रातों को सर्द कर दिया है, वहीं दक्षिणी जिलों में बादलों ने फिर बारिश का माहौल बना दिया है। भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रात का तापमान लगातार गिर रहा है और पारा 17 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की बूंदाबांदी (Drizzle) और गरज-चमक पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal news Municipal Corporation bhopal bhopal metro update bhopal traffic plan Tablighi Ijtema Metro Barricades Bhopal Ijtema Preparations Sanjeev Singh Bhopal Fire Safety Bhopal Medical Facilities Ijtema PHED Bhopal Electrical Safety MP Bhopal Police Traffic Ijtema Management Committee Bhopal Ijtema 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें