Advertisment

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : अब क्या होगा शो का ! शो मेकर्स पर रोशन कौर सोढ़ी फेम जेनिफर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

शो की किरदार रह चुकी श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो मेकर्स पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Bansal News
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma :  अब क्या होगा शो का ! शो मेकर्स पर रोशन कौर सोढ़ी फेम जेनिफर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : टेलीविजन गलियारे के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जहां पर अपने मजेदार कंटेट से सुर्खियां बटोरता है वहीं पर शो लोगों की पसंद भी बना हुआ है लेकिन शो से जुड़ा गंभीर मुद्दा सामने आया है। जिसमें शो की किरदार रह चुकी श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो मेकर्स पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही इसे लेकर मेकर्स प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज और निर्माता असित मोदी पर केस दर्ज किया है।

Advertisment

जानिए क्या बोली एक्ट्रेस जेनिफर

यहां पर एक्ट्रेस जेनिफर बंशीवाल ने कहा कि, 'मुझे सोहेल रमानी के जरिए चार बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा गया और जतिन बजाज ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा था। मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल तक शो में काम किया, और वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते, और जब मैं जा रहा थी तो सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।'उन्हें होली के लिए आधे दिन की छुट्टी चाहिए थी क्योंकि उनकी बेटी वास्तव में इस त्योहार का इंतजार करती है। हालांकि, उन्हें अनुमति नहीं दी गई फिर एक्ट्रेस ने अनुरोध किया कि दो घंटे का ब्रेक भी उनके लिए काम करेगा लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। जेनिफर ने कहा, 'जब मैंने जवाबी कार्रवाई की, तो सोहेल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे लगभग चार बार बाहर निकलने के लिए कहा।

असित मोदी ने बार-बार किया यौन शोषण

यहां पर बात करे तो, शो के निर्माता असित मोदी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'असित मोदी ने अतीत में कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरू में, मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं सहूंगी।मैंने एक महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की दिशा में काम कर रहे होंगे। मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्द न्याय मिलेगा।'

entertainment news in hindi Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah TMKOC asit kumarr modi jennifer mistry bansiwal Roshan sodhi tmkoc controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें