Priya Ahuja Rajda On Asit Modi: इन दिनों जहां पर पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर शो छोड़ चुके कई कलाकारों के बयान सामने आ रहे है जिसमें शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया के आरोप के बाद अब रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने शो मेकर्स पर आरोप लगाए है।
जानिए क्या कही बात
यहां पर अपने आरोप को स्पष्ट करते हुए बताया कि, डायरेक्टर मालव राजदा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद असित मोदी और टीम का व्यवहार उनके लिए बदल गया था जिसके बाद उनके साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा थ, वहीं पर शादी के बाद शो में उनका ट्रैक कम होने लगा था। यहां पर अपना ट्रैक कम होने को लेकर असित मोदी को मैसेज किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने रोल की क्लियरिटी लेने के लिए उन्होने सोहिल रमानी को भी मैसेज भेजा लेकिन कोशिश बेकार गई।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे आपने 9 महीने से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि मालव के साथ आपका रिश्ता खत्म हो गया और आपने उसके बाद मुझे मक्खी की तरह निकल कर फेक दिया…” प्रिया ने ये दावा किया कि उसे यह सुनने को मिला कि मालव कमा रहा है तो उसे काम क्यों करना पड़ रहा है. प्रिया आहूजा ने अपमानित महसूस किया क्योंकि 14 साल तक शो में काम करने के बावजूद उन्हें अपने ट्रैक के बारे में किसी भी मेकर्स से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
पढ़ें ये खबर भी-IPL 2023: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जड़ा 7वां शतक, आलोचकों पर किया ये कटाक्ष
जेनिफर को लेकर कहा ये
यहां पर आरोप लगा रही जेनिफर मिस्त्री बंशीवाल को लेकर प्रिया ने कहा कि, वह एब्यूजिव नहीं बल्कि डिस्पिलिन्ड इंसान हैं. प्रिया ने जेनिफर को ‘सबसे प्यारी’ और ‘आध्यात्मिक’ कहा. प्रिया आहूजा ने लेकिन यह भी कहा कि जेनिफर द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के दावों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘100 फीसदी’ सेट पर ‘पुरुषवादी’ रवैया होता है.