Taarak Mehta ka ooltah chashmah: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों विवादों में चल रहा है वहीं पर इस मामले पर बड़ी अपडेट सामने आई है। तारक मेहता के मेकर असित कुमार मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जाने किन धाराओं में मामला किया दर्ज
आपको बताते चले, शो के एक एक्टर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लिया है शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पवई पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ producer Asit Modi in legal trouble, deets inside
Read @ANI Story | https://t.co/cGIbes80tz#AsitModi #TMKOC #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/JEhLKG9D7H
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2023
मेकर्स समेत क्रू पर दर्ज कराया था मामला
आपको बताते चले, पहले इस मामले पर एक एक्टर ने मेकर असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस का बयान सामने आया था कि, “पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अभिनेता का बयान दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को उनके बयान के लिए समन करेगी।
बता दें कि, इस मामले में मेकर्स के खिलाफ शो छोड़ चुके कई एक्टर के बयान सामने आ चुके है और सभी जांच करने की ही बात कर रहे है।