Advertisment

Taarak Mehta ka ooltah chashmah: बढ़ी शो मेकर असित मोदी की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने FIR की दर्ज

टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों विवादों में चल रहा है वहीं पर इस मामले पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

author-image
Bansal News
Taarak Mehta ka ooltah chashmah: बढ़ी शो मेकर असित मोदी की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने FIR की दर्ज

Taarak Mehta ka ooltah chashmah: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों विवादों में चल रहा है वहीं पर इस मामले पर बड़ी अपडेट सामने आई है। तारक मेहता के मेकर असित कुमार मोदी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Advertisment

जाने किन धाराओं में मामला किया दर्ज

आपको बताते चले, शो के एक एक्टर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने संज्ञान लिया है शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित कुमार मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पवई पुलिस ने इनके  खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.  हालांकि अभी तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मेकर्स समेत क्रू पर दर्ज कराया था मामला

आपको बताते चले, पहले इस मामले पर एक एक्टर ने मेकर असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस का बयान सामने आया था कि, "पवई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी और क्रू के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में अभिनेता का बयान दर्ज किया है. पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को उनके बयान के लिए समन करेगी।

Advertisment

बता दें कि, इस मामले में मेकर्स के खिलाफ शो छोड़ चुके कई एक्टर के बयान सामने आ चुके है और सभी जांच करने की ही बात कर रहे है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah TMKOC Asit Modi Asit Modi latest news case against Asit Modi Case filed against three including Asit Modi Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें