Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां पर दर्शकों की पसंद बन चुका है वहीं पर दर्शकों के लिए यह शो 14 साल से हंसाने के लिए चल रहा है। अहम किरदारों के जाने के बाद भी यह शो लोगों की पसंद बना हुआ है। तारक मेहता के किरदार से पहचाने जाने वाले शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने से फैंस को झटका लगा था वहीं पर अब नए तारक मेहता की एंट्री ने फैंस को खुश कर दिया है जहां पर अब टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता सचिन श्रॉफ इस किरदार को निभाएगे।
किस वजह से गए पुराने तारक
आपको बताते चलें कि, पुराने तारक मेहता यानि कि, शैलेश लोढ़ा की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि एक्टर अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे। उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि उनके समय और तारीखों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस शो की वजह से एक्टर अन्य अवसरों को हासिल नहीं कर पा रहे थे। मनाने के बाद भी वे वापस से शो में नहीं आए।
नए तारक ने शुरू की शूटिंग
आपको बताते चलें कि, अभिनेता सचिन श्रॉफ नए तारक मेहता के तौर पर नजर आने वाले है जिसके लिए उन्होने शूटिंग भी कर ली है। बताते चलें कि, सचिन आखिरी बार ओटीटी की लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ और टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव की भूमिका में नजर आए थे।
शो के प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर जब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, सचिन इस शो में शैलेष लोढ़ा के किरदार तारक मेहता को रिप्लेस करेगें। कोशिश के बाद शैलेष नहीं माने फिर इसमें व्यूवर्स नहीं रूक सकते थे इसके लिए मुझे इस किरदार में किसी को तो रखना था। भगवान से यही दुआ है कि, सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले। दर्शक मेरी पहली प्राथमिकता है।