Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी को मिला था 20 दिन का अल्टीमेटम, जानिए शॉकिंग खुलासा

जेनिफर बंशीवाल के आरोपों के बाद कई एक्टर्स के बयान सामने आए है। इसके बाद ही बावरी यानि मोनिका भदौरिया का शॉकिंग खुलासा सामने आया है जिसमें कई बातें सामने आई है।

author-image
Bansal News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी को मिला था 20 दिन का अल्टीमेटम, जानिए शॉकिंग खुलासा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन दिनों जहां पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर बवाल मचा हुआ है वहीं शो की किरदार रह चुकी मिसेज रोशन सोढ़ी याने जेनिफर बंशीवाल के आरोपों के बाद कई एक्टर्स के बयान सामने आए है। इसके बाद ही बावरी यानि मोनिका भदौरिया का शॉकिंग खुलासा सामने आया है जिसमें कई बातें सामने आई है।

Advertisment

20 दिनों में वजन कम करने का मिला अल्टीमेटम

यहां पर एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि, इस बीच सोहेल भी वहां आ गए थे और उन्होंने भी मुझे वजन कम करने के लिए कहा. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैने उनसे कहा कि 20 दिन बहुत कम समय है इतने कम समय में वजन घटाना संभव नहीं है’. जिसपर सोहेल ने कहा कि, ‘यदि तुमने 20 दिन में वजन नहीं घटाया तो हम तुम्हें शूटिंग पर नहीं बुलाएंगे’.  एक्ट्रेस के अनुसार जब उन्होंने वजन घटाने के लिए प्रोफेशनल हायर करने के लिए पैसे मांगे तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि यह तुम्हारी समस्या है हमारी नहीं, इसलिए हम तुम्हें प्रोफेशनल हायर करने के लिए पैसे नहीं देंगे।

मोटापे को किया प्रेग्नेंट करार

यहां पर एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. जब वे सोहेल से मिलने ऑफिस पहुंचीं तब वे वहां नहीं थे लेकिन अकाउंट्स डिपार्टमेंट का एक शख्स वहां मौजूद था। यहां पर बढ़े हुए वजन को लेकर बात करने के लिए बुलाया है।

इस शख्स ने मोनिका से आगे कहा कि, ‘खुद को देखो ऐसा लग रहा है कि तुम प्रेग्नेंट हो, मैने प्रोडक्शन टीम से पूछा कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी तो शादी ही नहीं हुई है’। इसे लेकर आगे मोनिका भदौरिया ने बताया कि, यह जगह काफी जहरीली रही है जिससे मेरा मन सुसाइड करने तक का करता था।

Advertisment
entertainment news in hindi Baga Ki Bawari Monika Bhadauria Taarak Mehta Ka Ulha Chashma तारक मेहता का उल्हा चश्मा मोनिका भदौरिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें