Advertisment

Taapsee Pannu Wedding: शादी के सवाल पर जवाब में क्या बोल गई तापसी, सोशल मीडिया से बना ली दूरी

एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ पिछले दिनों चिटचैट किया है इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब गंभीर तो कभी मजेदार अंदाज में दिए।

author-image
Bansal News
Taapsee Pannu Wedding: शादी के सवाल पर जवाब में क्या बोल गई तापसी, सोशल मीडिया से बना ली दूरी

Taapsee Pannu Wedding: सोशल मीडिया से एक्ट्रेस तापसी पन्नू जहां पर दूर चल रही है लेकिन एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ पिछले दिनों चिटचैट किया है इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब गंभीर तो कभी मजेदार अंदाज में दिए।

Advertisment

इस वजह से कम है सोशल मीडिया पर एक्टिव

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस ने इंस्टा चिटचैट सेशन के दौरान पूछे सवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने की बात पर कहा, सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा टॉक्सिटी और निगेटिव वातावरण के कारण उन्होंने इस प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने का फैसला किया है। तापसी ने आखिरी पोस्ट एक जुलाई को डाला था। पहले की तरह उनके कम एक्टिव होने पर एक फैन ने उनसे इसका कारण पूछ डाला।

इधर शादी को लेकर पूछे सवाल पर कहा, शादी कब कर रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने हाजिरजवाबी देते हुए कहा, ''मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं। तो फिलहाल तो बिल्कुल नहीं। जब शादी करूंगी तो आपको बता दूंगी।''

इन फिल्मों में आएगी नजर

आपको बताते चलें, एक्ट्रेस धमाकेदार फिल्में अब तक दे चुकी है जहां पर आगे आने वाले वर्कफ्रंट की बात करें, तो पिछले साल छह फिल्मों की रिलीज के बाद एक्ट्रेस इस साल शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगी।

Advertisment

Taapsee Pannu, Taapsee Pannu boyfriend, Taapsee Pannu marriage, Taapsee Pannu wedding, Taapsee Pannu Instagram, taapsee pannu films,

" taapsee pannu" Taapsee Pannu boyfriend Taapsee Pannu films Taapsee Pannu Instagram Taapsee Pannu marriage Taapsee Pannu wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें