/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/BHSVJTYGJFT-34.jpg)
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू Taapsee Pannu अभिनीत मनोवैज्ञानिक रोमांचकारी फिल्म ‘ब्लर’ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।‘ब्लर’ का निर्देशन अजय बहल ने किया है जो ‘बी ए पास’ और ‘सेक्शन 375’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं। बहल ने कहा कि इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा नैनीताल में फिल्माया गया है और नैनीताल में शूटिंग से, फिल्म में जो रहस्य और सुंदरता की जरूरत थी, वह पूरी हुई।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ नैनीताल झील, मॉल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों पर शूटिंग भीड़भाड़ की वजह से मुश्किल भरी हो सकती थी । हमने देर रात से तड़के तक शूटिंग की। लेकिन यह हम सभी के लिए संतोषजनक अनुभव था। ’’ इस फिल्म की कहानी पवन सोनी एवं बहल ने लिखी है जो अपरिहार्य स्थिति में फंसी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘ब्लर’ पन्नू प्रोडक्शन Taapsee Pannu के बैनर तले बनी पहली फिल्म है और यह 2022 में रिलीज होने वाली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें