Advertisment

Taapsee Pannu Gandhari: तापसी पन्नू बनी गांधारी, एक बार फिर मिलाया कनिका ढिल्‍लों से हाथ, अनाउंसमेंट टीजर जारी

Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari: एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर आई हसीन दिलरुबा राइटर कनिका ढिल्लों के साथ फिर

author-image
Aman jain
Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari

Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari

Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari: एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर आई हसीन दिलरुबा राइटर कनिका ढिल्लों के साथ फिर काम करेंगी। एक्ट्रेस ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट गंधारी का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि तापसी फिल्‍म में गंधारी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्‍म को कनिका ढिल्‍लों प्रोड्यूस करेंगी। एक बार फिर ये जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आने वाली है।

Advertisment

रिलीज हुआ गांधारी का टीजर

एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू की नई फिल्म 'गांधारी' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें उनका दमदार डायलॉग सुनकर फैंस को बेहद मजा आया है। इसमें में एक्‍ट्रेस कहती हैं कि "कहते हैं, मां की दुआ हमेशा साथ देती है, जब उसके बच्चे पर आती है तो काली भी वही होती है...।"

इस डायलॉग को सुन कर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म एक इमोशनल एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Buttermilk Benefits For Skin: छाछ के साथ ये 7 चीजें लगाने से निखर जाएगा आपका चेहरा, जानें कैसे करें अप्लाई

प्रोड्यूसर-राइटर हैं कनिका ढिल्लों (Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari)

इस फिल्‍म की खास बात यह है कि इस फिल्म को हसीन दिलरुबा की प्रोड्यूसर-राइटर कनिका ढिल्लों बना रही हैं। तापसी और कनिका की जोड़ी पहले हसीन दिलरुबा, मनमर्जियां, और रश्मि रॉकेट जैसी कई फिल्मों (Taapsee Pannu Announced Upcoming Project Gandhari) में एक साथ काम कर चुकी है।

Advertisment

इन फिल्मों की सफलता के बाद, फैंस गांधारी से भी काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। तापसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह फिल्म एक फ्रेंचाइजी होगी, जिससे इसे लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

दोनों की जोड़ी मचाएगी धमाल

एक्‍ट्रेस ने कहा है कि "कनिका और मैं फिर से कुछ अलग करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। यह पहली बार है जब कनिका ने एक एक्शन फिल्म लिखी है, और मेरे लिए भी यह पहली बार है कि मैं किसी भावनात्मक रूप से प्रेरित एक्शन फिल्म में काम कर रही हूं।

जब जासूसी फिल्मों का ट्रेंड नहीं था, तब मैंने नाम शबाना और बेबी जैसी फिल्में कीं और उससे बाहर निकल गई। अब जब यह ट्रेंड फिर से लौट आया है, मुझे कई जासूसी फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन मैंने उन्हें ठुकरा दिया क्योंकि मुझे लगा कि मैं ऐसा पहले कर चुकी हूं।"

Advertisment

इसके बाद एक्‍ट्रेस ने कहा कि "कनिका ने जब गांधारी का आइडिया दिया, तो यह मेरे लिए बिल्कुल अलग था। इस फिल्म में मैं कोई जासूस नहीं हूं, बल्कि एक मां हूं, जो अपने बच्चे के लिए बदला लेने की लड़ाई लड़ेगी।"

यह भी पढ़ें- Govt Employee DA Hike: लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्‍द बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता! इस दिन हो सकता है ऐलान

taapsee pannu gandhari gandhari announcement teaser phri aayi haseen dilruba kanika dhillon
Advertisment
चैनल से जुड़ें