/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-20-4.jpg)
Taali Motion Poster: धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' को लेकर अपडेट सामने आई है। जहां पर फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस सुष्मिता का लुक देखकर आप चौंक जाएगें। देखने पर यह लुक बेहद ही हटकर नजर आ रहा है।
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी वेब सीरीज
आपको बताते चलें, बीते दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमेंसुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए दिख रही हैं. इस ट्रेलर में वे कहती सुनी जा सकती हैं, 'तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं...मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं.' आपको बताते चलें कि, ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आएंगी।
https://twitter.com/i/status/1674764341873090562
पोस्टर पर फैंस के आए ये कमेंट
आपको बताते चलें कि, सामने आए मोशन पोस्टर को देखकर हर कोई देखने के लिए एक्साइटेड हो गए है। एक फैन ने कमेंट किया- 'इस मास्टरपीस के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लेडी बॉस...' एक और फैन ने लिखा- 'यह थिएटर टैलेंट को रॉक करने वाला है, परफॉर्मेंस में खूबसूरती के साथ बिना किसी गलती के एक्टिंग के टैलेंट का मैच है...' आपको बताते चलें कि, 'ताली' गौरी सावंत की कहानी है, जिनका जन्म गणेश के तौर पर हुआ था।
गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी. इनका इस पूरे मामले में अहम रोल था. इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी.
पढ़ें ये खबर भी-
Neeraj Chopara: एक बार फिर बने सुपरस्टार, लगातार दूसरी बार जीता डायमंड लीग
Viral News: प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पुलिसवाला डाल रहा था पानी, वायरल हुआ वीडियो
SAFF Championship: सेमीफाइनल में लेबनान से भिड़ेगा भारत, जानें किसका रिकॉर्ड बेहतर
Lausanne Diamond League : लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहे
Le Aunga Out Now: रिलीज के बाद रोमांटिक गाना हुआ वायरल, कार्तिक-कियारा ने लगाया डांस का तड़का
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें