हाइलाइट्स
-
वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया
-
ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी लगाई
-
वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबला 9 मई को
T20 World Cup Warm up Match: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया।
शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश के सामने 183 रन का टारगेट रखा,
लेकिन बांग्लादेश टीम नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने बनाए सबसे ज्यादा रन
मुकाबले (T20 World Cup Warm-up Match) में बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।
वहीं शाकिब अल हसन ने दो चौके की मदद से 34 गेंदों पर 28 रन बनाए।
भारत की ओर से शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के खाते में एक-एक सफलता आई।
भारत की ओपनिंग रोहित शर्मा और संजू सैमसन ने की
इससे पहले मुकाबले (T20 World Cup Warm-up Match) में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए।
भारत के लिए ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।
पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।
सूर्यकुमार यादव ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके
इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था। वहीं संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की।
वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप ए में पाक के साथ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।
भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी।
वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। जबकि भारत का तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए से होगा।
भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: Dinesh Karthik: डीके ने जन्मदिन पर क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान, लिखा भावुक मैसेज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान),
रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान