T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बीच शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज के गयाना (प्रोविडेंस स्टेडियम) में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारत की ओर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आपनिंग की।
सुबह से हो रही बारिश के कारण स्टेडियम का मैदान गीला था। जिसके कारण मैच देरी से शुरू हो सका।
टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में टॉप पर रही है। इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी।
मैच नहीं होने पर टीम इंडिया को फायदा
गयाना में जिस समय मैच (T20 World Cup) शुरू होना है उस वक्त बारिश की 75% आशंका जताई गई है। भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में रिजर्व-डे पहले ही नहीं रखा गया है।
मैच नहीं होने पर टीम इंडिया फाइलन में पहुंच जाएगी। उसे सुपर-8 में टॉप पर रहने का फायदा मिलेगा।
यहां अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड को नुकसान हो सकता है।
इंग्लैंड के लिए यह बड़ा अपसेट होगा। वहं डिफेंडिंग चैंपियन भी है।
मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
मीडिया रिपोर्ट्स (T20 World Cup) के मुताबिक, भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है, लेकिन मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रिजर्व रखा गया है।
इसलिए बारिश यदि बीच-बीच में थमती रही तो मैच किसी तरह पूरा कराया जा सकता है।
गयाना के समय से सुबह 10:30 बजे शुरू होना है मैच
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला (T20 World Cup) गयाना के स्थानीय टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
करीब 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को भी शामिल कर लें तो मैच पूरा कराने के लिए शाम 6 से 7 बजे तक का समय रहेगा।
जब गयाना में सुबह के 10.30 बजे होंगे तक भारत में रात 8 बजे होंगे। यानी भारतीयों को मैच देखने किए इस समय अलर्ट होना होगा।
बारिश की स्थिति में 10-10 ओवर का मैच कराना जरूरी
नियमानुसार किसी टी-20 मैच (T20 World Cup) में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराना जरूरी होता है,
लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के इस्तेमाल के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
बारिश की स्थिति में 10-10 ओवर का मैच कराना जरूरी
नियमानुसार किसी टी-20 मैच (T20 World Cup) में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराना जरूरी होता है, लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के इस्तेमाल के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
बारिश दो घंटे भी रूकी रही तो मैच पूरा हो जाएगा
आइए अब जानते हैं कि बारिश होने की स्थिति में कम से कम कितने ओवर का मैच होना जरूरी है।
सेमीफाइनल मुकाबले में यदि बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है।
एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का समय मिलता है। करीब दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है।
ऐसे हालात में गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: AFG vs SA: पहली बार World Cup Final में साउथ अफ्रीका की टीम, 57 रनों का टारगेट आसानी से किया चेज
सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारत फाइनल में पहुंचेगा
गयाना में होने वाला भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला अगर रद्द हुआ तो भारत को ही फाइनल का टिकट मिलेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि ICC नियम के हिसाब से सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगा।
सेमीफाइनल में फिलहाल साउथ अफ्रीका और भारत अपने-अपने ग्रुप की टॉपर टीमें हैं। वहीं अफगानिस्तान और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहीं।
अफगानिस्तान सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई है। इंग्लैंड का आज शाम गयाना में सेमीफाइनल खेलना है।
यह मैच रद्द हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल होगा।