Advertisment

T20 World Cup: पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को हराया, सुपर ओवर में जीता USA

T20 World Cup: पहली बार T-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने चैंपियन पाकिस्तान को हराया, रोमांचक सुपर ओवर में जीता USA

author-image
BP Shrivastava
T20 World Cup: पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को हराया, सुपर ओवर में जीता USA

हाइलाट्स

  • निर्धारित ओवर में मैच टाई हुआ
  • सुपर ओवर में अमेरिका ने पाक को हराया
  • भारत का पाक से मुकाबला 9 जून को
Advertisment

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (2024) में एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान सुपर ओवर में मेजबान अमेरिका (USA) से हार गया।

अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका।

इससे पहले (T20 World Cup) निर्धारित 20-20 ओवर में मुकाबला टाई हो गया। पाकिस्तान ने सात विकेट पर 159 रन बनाए, जबकि अमेरिका ने तीन विकेट इतने ही रन बनाए।

Advertisment

publive-image

सुपर ओवर में 5 रन से जीता अमेरिका

सुपर ओवर में अमेरिका (USA) के जोंस ने चौका जमाया और पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास पेसर मोहम्मद आमिर ने 3 वाइड फेंक कर स्कोर 18 रन दे दिए।

अब 19 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने था। 2010 में भारत के लिए अंडर-19 टीम से खेल चुके सौरभ नेत्रावल्कर गेंदबाजी करने आए।

सिर्फ एक बाउंड्री दी, वो भी लेग बाई। पाकिस्तान के इफ्तिखार, फखर जमान और शादाब सिर्फ 13 रन बना सके।

Advertisment

अमेरिका ने सुपर ओवर जीतकर इतिहास रच दिया।

USA के कप्तान मोनांक पटेल की फिफ्टी

publive-image

160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अमेरिका ने भी 20ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने फिफ्टी जमाई। आरोन जोंस (36) और नीतीश कुमार (14) नाबाद रहे। एंड्रीस गौस ने 35 रन बनाए।

पाक गेंदबाजी खास नहीं रही

पाकिस्तान की गेंदबाजी अमेरिका के खिलाफ ज्यादा असरदार नहीं रही। मोहम्मद अमीर, नसीम शाह और हारिस राउफ ने एक-एक विकेट लिया। बाकी तीन गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।

Advertisment

पाक के लिए कप्तान आजम ने 44 रन बनाए

इससे पहले डलास के मैदान पर USA ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। पाक की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

उसके तीन विकेट केवल 23 रन के स्कोर पर गिर गए। पाक के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बरार अजाम (44) ने बनाए।

इसके बाद दूसरे नंबर पर शादाब खान (40) रहे। पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन ही बना सका।

अमेरिका के केंजीगे ने 3 विकेट झटके

अमेरिका के नोस्तुश केंजीगे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इनके अलावा सौरभ नेत्राल्वाकर के खाते में दो विकेट आए। अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।

ये खबर भी पढ़ें: CCPL: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 7 जून से, शुरुआती मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच

दोनों प्लेइंग इलेवन टीम

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, नितिश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्राल्वाकर और अली खान।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खाान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउफ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें