Advertisment

T20 World Cup 2024: जियो सिनेमा नहीं, अब इस जगह होगी वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग; नहीं देना होगा एक भी रुपये

T20 World Cup Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर की जाएगी।

author-image
aman sharma
T20 World Cup 2024: जियो सिनेमा नहीं, अब इस जगह होगी वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग; नहीं देना होगा एक भी रुपये

T20 World Cup Live Streaming: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup Live Streaming) का अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं, फटाफट क्रिकेट का 'महासंग्राम' 2 जून से शुरू हो जाएगा।

Advertisment

वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से हो जाएगा, लेकिन भारतीय के समयानुसार मैच 2 जून से शुरू होंगे। बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup Live Streaming) अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है।

जबकि भारतीय और वहां के समय में काफी अंतर भी है, यहीं कारण है कि जिस समय अमेरिका में 1 तारीख हो रही होगी, उसी समय भारत में 2 तारीख होगी। वहीं, फैंस के मन में एक सवाल यह भी कहा कि वह इस टूर्नामेंट का लुत्फ फ्री में कहा पर उठा सकते हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के मैच टीवी और मोबाइल पर लाइव किस जगह पर दिखाया जाएगा।

वर्ल्ड कप के मैच स्टार स्पोर्ट्स

भारत में हाल ही में आईपीएल समाप्त हुए हैं। इस लीग का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा एप पर किया गया था, वहीं टीवी पर सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर नहीं किया जाएगा।

Advertisment

मगर टीवी पर वर्ल्ड कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स प्रसारित करेगा। इसके अलावा अगर आप फटाफट टूर्नामेंट का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठाना चाहते हैं तो फिर आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर जाना होगा, क्योंकि मेगा टूर्नामेट का लाइव प्रसारण इसी पर दिखाया जाएगा।

फ्री में देख पाएंगे सभी मैच

डिज्नी प्लस हॉट स्टार मे 15 मई को घोषणा की थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले यहां पर बिल्कुल फ्री (T20 World Cup Live Streaming) में दिखाएंगे जाएंगे। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसका मतलब आप कहीं पर भी आसानी से बैठ कर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को देख सकते हैं।

https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1790634960644391201

इसके लिए केवल आपको अपने फोन में डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप (T20 World Cup Live Streaming) को डाउनलोड करना होगा और अपने नंबर से लॉग इन करना होगा। वहीं, अगर आप स्मार्ट टीवी चलाते हैं तो आप वहां पर भी डिज्नी हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं, इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Advertisment

वर्ल्ड कप में मैचों का टाइम क्या रहेगा

बता दें कि भारत में कुछ मैच का लाइव प्रसारण (T20 World Cup Live Streaming) सुबह 6 बजे से किया जाएगा। जबकि कुछ मैच का प्रसारण शाम 8 बजे से शुरू होगा। मगर भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि टीम इंडिया के सारे मैच शाम को ही आएंगे।

https://twitter.com/BCCI/status/1796104330363171097

जबकि, टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल या फिर फाइनल तक पहुंचने में सफल होती है। वहीं, खास बात यह भी है कि इस बार प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण (T20 World Cup Live Streaming) भी किया जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपना अभ्यास मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हंगामा, गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM; बरामद हुआ बम

Advertisment

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance Meeting: कौन होगा I.N.D.I.A अलायंस में PM पद का उम्मीदवार? सर्वदलीय बैठक के बाद हो जाएगा साफ!

Advertisment
चैनल से जुड़ें