Advertisment

T20 World Cup: ICC ने टी20 विश्व कप के वेन्यू के रूप में न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा को चुना

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के अमेरिका चरण के तीन स्थलों के रूप में...

author-image
Bansal News
T20 World Cup: ICC ने टी20 विश्व कप के वेन्यू के रूप में न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा को चुना

T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के अमेरिका चरण के तीन स्थलों के रूप में बुधवार को न्यूयॉर्क, डेलास और फ्लोरिडा के नाम की पुष्टि की।

Advertisment

पहली बार अमेरिका में होगा आयोजन    

अमेरिका में ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेरी (डेलास) और आइसेनहावर पार्क (न्यूयार्क) टी20 विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है और वह वेस्टइंडीज के साथ सह मेजबान है।

आईसीसी ने 2021 में अमेरिका को प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी थी। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि विस्तृत आंकलन प्रक्रिया के बाद इन स्थलों को चुना गया है।

अलार्डिस ने ICC की विज्ञप्ति में कहा, “ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच भिड़ंत वाले अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के एक हिस्से की मेजबानी के लिए तीन अमेरिकी स्थलों की घोषणा करने की हमें खुशी है।”

Advertisment

मौजूदा स्थलों में किया जाएगा विस्तार        

उन्होंने कहा, “हमने देश में कई संभावित स्थलों पर विचार किया और संबंधित मेजबानों के बीच रोमांच को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।” अलार्डिस ने कहा कि फ्लोरिडा और डेलास में मौजूदा स्थलों में विस्तार किया जाएगा जिससे कि अधिक दर्शकों और मीडिया को जगह दी जा सके। साथ ही ‘प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी एरिया’ भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी में भी बाकी दोनों स्टेडियम की तरह 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मॉड्युलर स्टेडियम के निर्माण के लिए समान तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए स्थानीय अधिकारियों से जरूरी मंजूरी अगले महीने तक मिल जाएगी।

प्रतियोगिता से पूर्व मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए अमेरिका में कुछ और स्थलों की पहचान की गई है जिसमें MLC टीम वाशिंगटन फ्रीडम का घरेलू मैदान जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

Advertisment

आईसीसी की इस घोषणा से अमेरिका के टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता के बादल भी छंट गए हैं। स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर संदेह जताया गया था।

ये भी पढ़ें: 

Akasa Air पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा! कोर्ट से दखल देने की मांग; सामने आई बड़ी वजह

Asian Games 2023: फुटबॉल में चीन के खिलाफ हार के बाद करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

Advertisment

MP News: भारी बारिश से फसलें बर्बाद, दर्जनभर गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन, कही ये बात

Career Tips: अब ड्रीम जॉब को पाने का सपना बन जाएगा आसान अगर पूरी रखेंगे ये तैयारियाँ

CG Elections 2023: भिलाई में प्रियंका गांधी करेंगी बड़ी चुनावी सभा, आधी आबादी को साधने की तैयारी

icc, t20 world cup 2024, t20 world cup, t20 world cup venue

T20 World Cup ICC t20 world cup venue t20 world cup 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें