/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ccccccccccccccccccccccccccccccccccc.jpg)
T20 World Cup AUS vs NZ: मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को T20 World Cup के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा World Cup में शानदार शुरूआत की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवॉन कॉन्वे और फिन ऐलन की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन का स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रन पर ही ढेर हो गई।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम को उनके ओपनरों ने धमाकेदार शुरुआत दी। पारी के चौथे ओवर में ही न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार पहुंच गया। डेवॉन कॉन्वे के धमाकेदार 92 रन, पावरप्ले में फिन ऐलन की 16 गेंदो में 42 रनों की पारी और अंत में जेम्स निशम ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।
https://twitter.com/ICC/status/1583732173219287040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1583732173219287040%7Ctwgr%5Ebef0efce5dac1b0185f85b94c28b9339c6017585%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Freport-t20-world-cup-2022-aus-vs-nz-match-highlights-and-live-update-finn-allen-devon-conway-4057480
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शुरू से ही किवी गेंदबाजों ने कहर बरसाना शुरू कर दिया। पारी के दूसरे ही ओवर में ही वार्नर चलते बने। उसके बाद कप्तान फिंच, मिचेल मार्श बिना समय गवाएं पवेलियन लौट गए। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश कर रहे ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉयनिस ने थोड़ी देर के लिए अपना विकेट बचाए रखा, लेकिन किवी गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने स्टॉयनिस को आउट कर मैच में फिर से एकतरफा कर दिया। लगातार विकेट गिरने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 111 रन पर ही ढेर हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (wk), फिन एलन, केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें