T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। एक बार फिर मेंन इन ब्लू को रोहित शर्मा लीड करेंगे, तो वहीं, उपकप्तान हार्दिक पंड्या को नियुक्त किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय शेष है, लेकिन उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।
दरअसल आईपीएल 2024 के 17वें संस्करण में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहने के कारण मुंबई इंडियंस इस सीजन एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले इन दोनों के खराब फॉर्म ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। फैंस की परेशानी का सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं बनना है, तो वहीं, हार्दिक पंड्या भी न बल्ले और ना ही गेंदबाजी से कोई प्रभाव छोड़ पाए हैं।
कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन
सीजन की शुरुआत में रोहित शर्मा काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पिछली 6 पारियों में पूर्व कप्तान का बल्ला खामोश रहा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए रोहित का खराब फॉर्म अच्छे संकेत नहीं है।
https://twitter.com/shivamrajX/status/1789375673456369819
रोहित शर्मा ने इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 349 रन बनाए हैं। साथ ही इसमें एक शतक भी शामिल है। मगर रोहित के बल्ले से निकली 6 पारियां देखें तो वह महज 53 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं।
मानो जैसे पहले हॉफ में अलग रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे हॉफ में अलग रोहित शर्मा। अहर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना फॉर्म तलाशने में फेल रहते हैं, तो इसका कामियाजा पूरी भारतीय टीम समेत फैंस को भी भुगतना पड़ सकता है।
KKR secured its position in the playoffs by defeating MI. Hardik Pandya and Rohit Sharma were unable to make any impact for the team. Their form is a cause of concern for the Indian team, which is going to WC in a couple of weeks.#KKRvsMI #MIvKKR #HardikPandya #RohitSharma pic.twitter.com/IS2uP5DA0y
— Ganpat Teli (@gateposts_) May 12, 2024
हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हार्दिक पंड्या का फॉर्म भी खराब चल रहा है। वह ना तो बल्ले से कमाल दिखा पा रहे हैं और ना ही बॉलिंग में विकेट चटका रहे हैं। जबकि गेंदबाजी के दौरान वह काफी रन भी काफी लुटा रहे हैं। बता दें कि हार्दिक पंड्या वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
Hardik Pandya said, "we'll just need to enjoy the final match. My motto since the start is to play good cricket, but unfortunately we haven't played good cricket this season (smiles)". pic.twitter.com/qGm3HRHQQa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
इस सीजन हार्दिक पंड्या ने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में केवल 200 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी पंड्या बेअसर दिखे। उन्होंने अभी तक 11 विकेट झटके हैं। जबकि वह इस सीजन गेंदबाजी में काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra Weather: चार धाम यात्रा पर अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत, IMD ने किया अलर्ट जारी; पढ़ें कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें- Mothers Day 2024: साल के 365 दिन बिना छुट्टी के काम करती हैं माँ, अगर घर संभालना एक जॉब हो तो कितनी मिलेगी सैलरी ?