T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है।
अचानक लिए इस संन्यास ने न सिर्फ पाकिस्तानी फैंस आश्चर्यचकित हैं। वहीं क्रिकेट पंड़ितो को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये पाकिस्तानी पूर्व कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले ले लिया क्रिकेट से संन्यास।
पाकिस्तानी की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से ठीक पहले क्रिकेट के अलविदा कह दिया है। अचानक लिए इस फसले से पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस हैरान है तो वहीं पीसीबी भी इस फैसले के अचंभित हैं।
बता दें कि इसी साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का खेला जाना है। इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश करता हुआ नजर आएगा, तो वहीं इसका आयोजन सितंबर और अक्टूबर महीने में खेला जाएगा। इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें भाग ले रही हैं।
सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालकर संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि मैंने अपने पसंदीदा खेल से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मुझे यह खेल खेलना काफी पसंद है।
Former Pakistan captain Bismah Maroof has called time on her playing career pic.twitter.com/TjxkG6ZUEU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 25, 2024
जब भी मैं क्रिकेट लिए मैदान पर उतरती थीं तो इससे मुझे चुनौती, उत्साह, खुशी सब कुछ शामिल मिलता था। पूर्व कप्तान ने आगे लिखा कि इस यात्रा में मेरे परिवार ने मेरा काफी साथ दिया है। जिसके लिए मैं उन्हें आभार व्यक्त करती हूं। मेरे परिवार ने मेरे क्रिकेट के सफर में मेरा काफी साथ दिया है।
परिवार के अलावा बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी शुक्रिया कहा है। मारूफ के अचानक लिए इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं।
बिस्माह मारूफ का क्रिकेट का सफर
पाकिस्तान की पूर्व कप्तान रह चुकी बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान के लिए काफी लंबा क्रिकेट खेला है। 32 साल की मारूफ ने पाकिस्तान के लिए 136 वनडे मुकाबले और 140 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
उनके वनडे क्रिकेट के सफर की बात करें तो उन्होंने 136 मैचों में 3369 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 21 अर्धशतकीय पारियां खेली है। जबकि 140 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 27.55 की औसत के साथ 2893 रन बनाए हैं। टी20 में मारूफ ने 12 अर्धशतक जड़े हैं।
Pakistan Zindabad! 🇵🇰 pic.twitter.com/6otSXiXnnI
— Bismah Maroof (@maroof_bismah) April 25, 2024
बल्लेबाजी के अलावा मारूफ ने गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के लिए विकेट निकाले है। वनडे में जहां उनके नाम 44 विकेट्स हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 शिकार किए हैं।
बता दें कि बिस्माह मारूफ ने अपना क्रिकेट का सफर 13 दिसंबर 2006 को भारत के खिलाफ ही किया था, जबकि टी20 इंटरनेशनल डेब्यू उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ किया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: दूध खरीदने को दिए 60 रुपए, कार मैकेनिक ने ड्रीम-11 पर लगा दिए; रातों-रात करोड़पति बन गया बिहार का दीपू
ये भी पढ़ें- IPL 2024: SRH का तूफान रहेगा जारी या RCB करेगी कमबैक; देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड