Advertisment

T20 World Cup 2024: पहले मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत!

T20 World Cup: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज से आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। ये मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

author-image
aman sharma
T20 World Cup 2024: पहले मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत!

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम आज 5 जून को अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला भारत का आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। भारत को आयरलैंड से बचकर रहना होगा ।

Advertisment

दरअसल उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जो टी20 क्रिकेट में अपने दमपर पासा पलट सकते हैं। यही वजह है कि मुकाबला रोमांचक होगा। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग 11 क्या रह सकती है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि इससे शिवम दुबे को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं, फिनिशर की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे।

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खेलने की उम्मीद है और तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव हो सकते हैं। दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रूप में होंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के पास भी थोड़ी बहुत फास्ट बॉलिंग है।

Advertisment

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान को हराने के बाद यकीनन आयरलैंड टीम का मनोबल थोड़ा ऊंचा जरूर होगा। दरअसल उन्होंने हाल ही में ग्रीन आर्मी को द्विपक्षीय सीरीज में शिकस्त दी थी। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

उस मैच में टीम ने नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का प्लान किया था। वहीं, आयरलैंड का पहला मैच होने के बाद यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और किसे बाहर किया जाता है।

Advertisment

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट और जोश लिटिल।

ये भी पढ़ें- MP में अब शुरू होगा उपचुनाव का रण, इन सीटों पर 6 महीने में होंगे उपचुनाव!

ये भी पढ़ें- IRCTC Goa Tour Package: मात्र 15 हज़ार में अपने बच्चों के साथ घूमें गोवा के शानदार बीचेस, जानिए IRCTC पैकेज की डिटेल्स

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें