/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/111111111111111111111.jpg)
T20 World Cup 2022: क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि T20 World Cup 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। जहां सुपर-12 राउंड के मुकाबलों की शुरूआत 22 अक्टूबर से होंने वाली है। इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भविष्यवाणी की है। सचिन के मुताबिक, ये 4 टीमें World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ब्रिटिश न्यूजपेपर टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, "भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।" बता दें कि T20 World Cup 2022 के सुपर-12 में भारतीय टीम, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप 2 में है वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ग्रुप 1 का हिस्सा है।
इसके साथ सचिन ने आगे कहा, ''पिच कमोबेश एक जैसी है, इसलिए मैं वही कह रहा हूं। लेकिन ये टॉप चार होंगे और न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में छुपा रुस्तम साबित हो सकते है।'' वहीं सचिन चाहते है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीते।
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी। उसके पहले टीम इंडिया ने अभ्यास भी मैच खेला। पहले अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया था जबकि 19 नवंबर को होंने वाला अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गया। अब टीम इंडिया सीधे 23 अक्टूबर को मुकाबला खेलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें