/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gjihguihgjkhnjthj.jpg)
T20 World Cup 2022: क्रिकेट का महापर्व यानि टी-20 विश्व कप 2022 की शुरूआत अब होंने को है। ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup 2022 के 8वें संस्करण की शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी। जिसके पहले मुकाबले में श्रीलंका और नामिबिया की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं भारत अपने सफर की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। आइए जानते है भारत के T20 World Cup के सभी मुकाबलों के शेड्यूल के बारें में।
इतने तारीख तक खेले जाएंगे क्वालीफायर्स
बता दें कि वैसी टीमें जो आईसीसी के टॉप-8 रैंकिंग में नहीं है उस टीमों को टी-20 विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफायर्स खेलना होगा। क्वालीफायर्स में दो ग्रुप रखे गए है जिनमें से दो-दो टॉप टीमें T20 World Cup खेल पाएंगी। ग्रुप ए में श्रीलंका, नामिबिया, यूएई और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं तो ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। वहीं 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर्स के सारे मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत की शुरूआत 23 अक्टूबर से
बता दें कि T20 World Cup 2022 के मुख्य दौर के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। पहले दिन न्यूजीलैंड के सामने मेजबान ऑस्ट्रेलिया होगी। तो वहीं अगले दिन क्रिकेट के सबसे बड़े राइवल्स भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
प्रत्येक टीम खेलेगी 5 मुकाबले
बता दें कि T20 World Cup 2022 के मुख्य दौर के मुकाबले यानि सुपर-12 के मुकाबले में प्रत्येक टीम 5 मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम ग्रुप बी की 3 टीमों के साथ मुकाबले खेलेगी। 30 अक्टूबर को भारत दक्षिण अफ्रीका से भिड़त होगी। वहीं 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ भारत का मुकाबला होगा। इसके अलावा और दो मुकाबले भारत को खेलने है। वो मैचों के बाद पता चलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/ghgggggggggggggggggggggggggggggggggggg-669x559.jpg)
फाइनल 13 नवंबर को
बता दें कि T20 World Cup 2022 के अंतिम पड़ाव में दोनो ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 9 और 10 नवंबर को सिडनी और एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि 13 नवंबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खिताबी जंग होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें