Advertisment

T20 WORLD CUP 2022: 'भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल...' खिताबी मुकाबले से पहले बोली पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान

author-image
Bansal News
T20 WORLD CUP 2022: 'भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल...' खिताबी मुकाबले से पहले बोली पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान

T20 WORLD CUP 2022:  जहां बुधवार 9 नवंबर को टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई वहीं गुरूवार 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे है कि रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल का बाधा पार कर सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने उतरेगी। इसी बीच भारतीय महिला भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का कहना है कि वो भी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं।

Advertisment

मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, "निश्चित तौर पर यह (भारत-पाकिस्तान फाइनल) हो सकता है। पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।" उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को इंग्लैंड को हराना है तो कल अपना सर्वश्रेष्ठ खेला दिखाना होगा। इस मैदान पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आज के विकेट की तरह का विकेट होता है तो निश्चित तौर पर यह भारत के अनुकूल होगा।

बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहले टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था। वहीं इस बार देखना होगा कि क्या एक बार ये दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आपस में भिड़ती हैं या नहीं।

Mithali Raj t20 world cup 2022 final match indvspak pakvsnz indvseng semifinalmatch women's cricket captain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें