Advertisment

T20 World Cup 2022: बारिश नहीं बिगाड़ पाएगा सेमीफाइनल और फाइनल का मजा, ICC ने लिया ये बड़ा फैसला

author-image
Bansal News
T20 World Cup 2022: बारिश नहीं बिगाड़ पाएगा सेमीफाइनल और फाइनल का मजा, ICC ने लिया ये बड़ा फैसला

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने के लिए टीमें जीत के लिए दम लगा रही है। वहीं वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम है जिसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी बीच सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के तारीखों के नजदीक आते ही ICC ने बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में बारिश के कारण कई मैचों को रद्द करना पड़ा। इसका खामियाजा टीमों को प्वाइंट्स शेयर कर भुगतना पड़ा। वहीं आईसीसी ने टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए इस समस्या का निदान निकाला है। बारिश से मैच को बचाने के लिए ICC ने रिजर्व डे रखने का फैसला लिया है।

ऐसे काम आता है रिजर्व डे

जैसे मान लीजिए मैच खेला जा रहा है लेकिन इसी बीच बारिश शुरू हो जाती है और वो रूकती नहीं या गिले फिल्ड के कारण मुकाबला फिर से शुरू नहीं करवाया जा सकता, तब पहले दिन जिस स्थिति में मैच था उसी स्थिति में रिजर्व डे के दिन शुरू होगा। वहीं अगर दोनों ही टीमों के बीच 10-10 ओवर्स का खेल हो जाता है, तो डकवर्थ लुइस नियम से फैसला होगा।

साथ में बताते चलें कि अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा पाई थी तब ग्रुप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल का टिकट दे दिया जाएगा। जबकि अगर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा पाता तब दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisment
rain England Pakistan BCCI indian cricket team Rohit Sharma T20 World Cup new zealand "आईसीसी ICC टी20 वर्ल्ड कप Team india Australia South Africa रोहित शर्मा भारतीय टीम Kohli t20 world cup 2022 indian team icc t20 world cup 2022 इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 captain rohit sharma dls ICC New rule icc new rule for semifinal and final ICC Rule ICC rule explained ICC rule semifinal Indian international Cricket Team new rule t20 world cup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें