Advertisment

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बदले शोएब अख्तर के तेवर, कहा- अगर भारत और पाकिस्तान...

author-image
Bansal News
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बदले शोएब अख्तर के तेवर, कहा- अगर भारत और पाकिस्तान...

T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप में जहां बीते रविवार भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को हराकर अंकताकिला में टॉप स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली हार ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह दिला दी। इस खबर के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बहुत खुश नजर आ रहे है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर खुशी जताते हुए अपने तेवर बदल लिए है।  इसी के साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले को लेकर भी बड़ी बात कही है।

Advertisment

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में मिली लगातार दो हार ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया था, लेकिन अपने अहम मैच में हर बार की तरह इस बार भी अफ्रीकी टीम चोक कर गई। नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम ने टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। इस वजह से पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया। अब पाकिस्तान अपना सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल...

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर कहा, 'हांजी आप कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं, अब आप ठहर जाएं, अभी आपसे तो हमें दोबारा मिलना है।' फाइनल में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर अख्तर ने कहा, , 'अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं, तो अच्छा है। अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में हारकर बाहर होते हैं, तो गलत हो जाएगा।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1589175995575152641?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589175995575152641%7Ctwgr%5E794b0b09f64f26e0d7894720695cd418419a7b0f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ft20-world-cup-2022-shoaib-akhtar-statement-after-pakistan-into-the-semifinal-india-vs-pakistan-match-final%2F1429399

Advertisment

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ल्ड कप में लगभग सभी टीमों ने बहुत घटिया खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गया, इंग्लैंड टीम ने भी बेहतरीन क्रिकेट नहीं खेली है और पाकिस्तान ने भी अच्छा नहीं खेला है।

hindi news statement Pakistan cricket news sports news india vs pakistan final match Shoaib Akhtar t20 world cup 2022 semifinal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें