Advertisment

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया को नहीं प्रयोगों से परहेज, रोहित ने कही यह बात

author-image
Bansal News
T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया को नहीं प्रयोगों से परहेज, रोहित ने कही यह बात
मेलबर्न। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे अपने अभियान के दौरान अंतिम एकादश को लेकर लचीला रूख रखना चाहते हैं और हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है । भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है । रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा ,‘‘ ऐसे भी मौके आते हैं जब हमें दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि इस समय वे कैसा प्रदर्शन करेंगी । ऐसे में अपने विवेक के आधार पर खिलाड़ियों का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर करना होता है ।’’
Advertisment
उन्होंने कहा ,‘‘ हम आंकड़ों पर भी गौर करते हैं । मैं अपनी अंतिम एकादश में बदलाव से परहेज नहीं करता । हर मैच में भी एक दो बदलाव किये जा सकते हैं ।’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है । उन्होंने इसे दबाव की बजाय चुनौती करार दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव लगातार होता है । पाकिस्तान के खिलाफ जीतने को मैं चुनौती मानता हूं । हमने नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और ऐसी टीम होते हुए भी नहीं जीत पाना निराशाजनक है ।’’
T20 World Cup world cup 2022 t20 world cup 2022 icc t20 world cup 2022 icc t20 world cup 2022 schedule t20 world cup 2022 full schedule t20 world cup 2022 schedule t20 world cup 2022 points table icc t20 world cup 2022 full schedule icc t20 world cup 2022 highlights points table t20 world cup 2022 t20 world cup 2022 highlights t20 world cup 2022 super 12 schedule t20 world cup 2022 timing t20 world cup schedule 2022 west indies out of t20 world cup 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें