Advertisment

T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

author-image
Bansal news
T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T20 World Cup 2022 से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी किए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिर से चोटिल हो गए थे। बुमराह पीठ की चोट  से जूझ रहे है। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट को T20 World Cup के लिए उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात करें तो इस लिस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे है तो वहीं इनके अलावा दीपक चाहर भी चयनकर्ताओं की नजर में होंगे।

Advertisment

बता दें कि जब दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले बुमराह के चोटिल होंने के बाद खबरें आई थी तभी से ये जानकारी निकल के सामने आ रही थी बुमराह T20 World Cup से बाहर हो गए है, लेकिन बीसीसीआई उनके चोट को लेकर जल्दी फैसला लेने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थी। बीसीसीआई हर संभव कोशिश कर रहा था कि अगर बुमराह थोड़ा भी फिट हो तो वे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाए। हालांकि अब खुद बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। ये फैसला गहरी जांच और विशेषज्ञों की राय के बाद लिया गया है।

https://twitter.com/BCCI/status/1576947712821690369?s=20&t=7ib2QCdtCgt58XapiuaBNw

कौन हो सकता है बुमराह का रिप्लेसमेंट

T20 World Cup 2022 के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम विश्व कप में भारत के स्टैंडबाय प्लेयर मोहम्मद शमी का है। शमी के पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी का काफी अनुभव है। ऐसे में देखना होगा कि चयनकर्ता शमी पर भरोसा करते है या नहीं। वहीं इनके बाद World Cup के लिए स्टैंडबाय प्लेयर दीपक चाहर भी टीम इंडिया की पसंद हो सकते है, क्योंकि वो शुरूआती ओवरों में स्विंग गेंदबाजी कर विकेट निकालने में माहिर है। जबकि मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। वैसे भी सिराज को ऑस्ट्रेलियाई पिचें बहुत भाती है।

Advertisment

बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर बीसीसीआई ने कहा, "बीसीसीआई टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जल्द ही बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।"

BCCI बीसीसीआई T20 World Cup jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह jasprit bumrah out of world cup टी20 विश्व कप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें