Advertisment

T20 WORLD CUP 2022: खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड को मिलने वाली है इतनी राशि, जानें बाकी टीमों को कितने मिलेंगे

author-image
Bansal News
T20 WORLD CUP 2022: खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड को मिलने वाली है इतनी राशि, जानें बाकी टीमों को कितने मिलेंगे

T20 WORLD CUP 2022: बीते रविवार T20 WORLD CUP 2022 का समापन हो गया। जहां फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। इसी के साथ इंग्लैंड के बेड़े में दूसरा आईसीसी टी 20 विश्व कप खिताब शामिल हो गया। अब वहीं इंग्लैंड समेत सभी टीमों को $5.6 मिलियन डॉलर राशियों का अंवटन किया जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड को खिताब जीतने के लिए सबसे ज्यादा 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर( भारतीय रूपयों में लगभग 13 करोड़) की भारी राशि प्राप्त होगी।

Advertisment

वहीं फाइनल की उपविजेता टीम पाकिस्तान को (800,000 डॉलर) यानि लगभग साढ़े 6 करोड़ मिलेंगे। दूसरी ओर, हारने वाले दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें - भारत और न्यूजीलैंड - को ICC के अनुसार 400,000 डॉलर यानि तीन करोड़ 23 लाख रूपए मिलेंगे।

जबकि टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड के दौरान बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 70,000 डॉलर दिए जाएंगे। इन टीमों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी, रोमांचकारी सुपर 12 चरण के दौरान जीती गई प्रति जीत 40,000 डॉलर भी मिलेंगे। इसके अलावा यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया और वेस्ट इंडीज सहित पहले दौर के दौरान बाहर हुई चार टीमों को प्रत्येक जीत के लिए अतिरिक्त 40,000 डॉलर के साथ-साथ 40,000 डॉलर मिलेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 फायनल पर अपना कब्जा जमा लिया है। हालांकि कम स्कोर होने के बावजूद इंग्लैंड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 19 ओव्हर तक मुकाबला चला। बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय की पारी खेली।

Advertisment
ben stokes england pakistan ICC t20 world cup final england prize money ICC t20 world cup win ICC t20 world cup prize money pool
Advertisment
चैनल से जुड़ें