इंदौर। India Afghanistan Match भारत-अफगानिस्तान (India Afghanistan Match) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (India Afghanistan Match) इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज यानी 14 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है।
आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी-20 का रोमांच!
▪️भारतीय टीम ने लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा
▪️कप्तान रोहत, कोहली, कुलदीप यादव ने की प्रैक्टिस
▪️शाम 7 बजे से अफगानिस्तान से होगा मुकाबला@imVkohli#INDvAFG #indorenews #cricketnews #cricketfans #mpnews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/tH66KypLBW— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
भारत और अफगानिस्तान (India Afghanistan Match) के बीच होने वाला ये मुकाबला होलकर स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। फैंस को शाम 4 बजे से स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक मनीष अग्रवाल के मुताबिक दोपहर 2 बजे से स्टेडियम के आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। स्टेडियम में एंट्री के बाद फैंस मैच खत्म होने के बाद ही बाहर आ सकेंगे।
पानी की बोतल, कैमरा पर बैन
क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम पहुंचने वाले फैंस रेडियो, शीशे, ट्रांजिस्टर, बोतल, इंजेक्शन, चाकू, हथियार, शराब, नशीले पदार्थ, कैमरा, हैंड बैग, माचिस, सिगरेट, टिफिन, पॉवर बैंक, हेलमेट, पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लैपटॉप, डिब्बे, बड़े लेडीज बैग, सेल्फी स्टिक, लोहे की चेन, सिक्के नहीं ले जा पाएंगे। इसके साथ ही प्रशासन ने फैंस से पानी के पाउच, प्लास्टिक की थैलियां स्टेडियम में न फेंकने की अपील भी की है।
भारत ने जीता था पहला मुकाबला
मोहाली में खेले गए T20 सीरीज के पहले मुकाबले (India Afghanistan Match) में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर में तो तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 14 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले (India Afghanistan Match) को देखने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच सकते हैं। इस मुकाबले (India Afghanistan Match) के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
दूसरे टी-20 में नजर आएंगे कोहली
पारिवारिक कारणों से पहला मैच (India Afghanistan Match) नहीं खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच (India Afghanistan Match) में खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। विराट कोहली एयरपोर्ट पर आए और यही से होटल के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य शूटर कर्नाटक से गिरफ्तार
Bhopal literature festival 2024: बीएलएफ में आज होंगे 19 सेशन, जाने कब क्या होगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राम मंदिर पहुंचकर स्वछता अभियान में होंगे शामिल