Advertisment

Syrma Sgs Technology: अब तक का सबसे बड़ा IPO, निवेशकों के लिए बड़ी खबर, आज पैसा लगाना होगा सही ?

शुक्रवार को पहले कारोबारी दिवस में 220 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ।

author-image
Bansal News
Syrma Sgs Technology: अब तक का सबसे बड़ा IPO, निवेशकों के लिए बड़ी खबर, आज पैसा लगाना होगा सही ?

नयी दिल्ली। Syrma Sgs Technology सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को पहले कारोबारी दिवस में 220 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ।

Advertisment

जाने निवेशक कैसे करे अप्लाई

सिरमा का शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 19.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 262 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर 33.18 फीसदी की तेजी के साथ 293 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। एनएसई में शेयर 18.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 260 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। शेयर और 33.31 फीसदी चढ़कर 293.30 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछला सप्ताह रहा ऐसा

पिछले सप्ताह, बृहस्पतिवार को सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 32.61 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 840 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 209-220 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें