Syrma SGS Tech IPO: इस वक्त की बड़ी खबर शेयर मार्केट से सामने आ रही है जहां पर तीन महीने बाद बाजार में पहला आईपीओ लाने वाली चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स कंपनी Syrma SGS Technology का शानदार IPO मार्केट में सामने आ रहा है जहां पर इसे लेकर कंपनी मंगलवार 23 अगस्त, 2022 को अलॉटमेंट स्टेट्स की घोषणा कर सकती है।
जानें ग्रे मार्केट में कितना है प्राइज
आपको बताते चलें कि, Syrma SGS Technology का आईपीओ ग्रे मार्केट में करीब 25 से 30 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा समय में शेयर 60 से 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने 209-220 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. यानि शेयर 280 से 285 रुपये के करीब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है। वही पर बात करें तो, 26 अगस्त, 2022 को शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग करने के आसार बनाए जा रहे है। इसके अलावा इस IPO के सब्सक्राइब होने की बात की जाए तो, आईपीओ 12 से 18 अगस्त, 2022 तक के लिए खुला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 209-220 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. आईपीओ 32.61 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है।
जानें कैसे चेक कर सकते है IPO
यहां पर BSE पर IPO चेक करने के लिए BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाना होगा जिसके बाद आप Status of Issue Application पेज ओपन करे फिर आप इस पेज पर आपको इक्विटि ऑप्शन पर सलेक्ट कर इसमें शामिल कंपनी का नाम (Syrma SGS Technology) सलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करें वहीं पर अब पैन कार्ड कि डिटेल्स फिल करें.इसके बाद में I am not a robot बॉक्स पर क्लिक करके वेरीफाई करें.अब आपको दिख जाएगा कि आपको शेयर्स मिले हैं या नहीं।