Advertisment

Syria Bomb Attack: एक बार फिर बस पर हुआ बड़ा बम धमाका ! एक साथ 18 सैनिकों ने तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Syria Bomb Attack: एक बार फिर बस पर हुआ बड़ा बम धमाका ! एक साथ 18 सैनिकों ने तोड़ा दम

Syria Bomb Attack: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सीरिया के दमिश्क से बड़ा बम धमाका होने की खबर सामने आई है जिसमें इस दर्दनाक हमले में 18 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई तो वहीं पर 27 अन्य लोग घायल हुए है।

Advertisment

लगातार बढ़ बम हमले

आपको बताते चले कि, लगातार दमिश्क में बम धमाकों की तादाद में इजाफा होते जा रहा है जहां पर बीते दिन ही इस हमले की जानकारी देते हुए सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि, ताजा हमले में 18 सैनिक मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स एक वॉर मॉनिटर है जो 11 साल पुराने इस संघर्ष में हताहतों की गिनती करता है। यह धमाका खतरनाक धमाकों से एक बताया जा रहा है।

देश तबाही की कगार पर

आपको बताते चलें कि, सीरिया इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रहा है जहां पर हजारों लोगों की जान ले ली है और देश को तबाह कर दिया है. सीरियाई सरकार के सैनिकों ने विपक्षी लड़ाकों से खोए हुए अधिकांश क्षेत्र को फिर से हासिल करने में कामयाबी भी हासिल की है। वहीं इसके अलावा भी कई धमाके अब तक सामने आ चुके है।

terrorist attack Syria bomb attack syria news Damascus Syria Bomb attack आतंकवादी हमला दमिश्क बम हमला सीरिया सीरिया बम हमला सीरिया समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें