/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MUmbai-Team.webp)
Mumbai vs Madhya Pradesh Final Result Result: मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु में रविवार 15 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराया। मुंबई ने यह खिताब तीन साल में दूसरी बार जीता है। मुंबई इससे पहले 2022 में चैंपियन बना था।
एमपी के रजत पाटीदार ने बनाए नाबाद 81 रन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rajat.webp)
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 13 गेंदें शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर खिताब जीत लिया। पूरे मुकाबले में एमपी के कप्तान रजत पाटीदार ने नाबाद 81 रन बनाए पर टीम को जीत नहीं दिला सके। पाटीदार ने 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जमाए।
वेंकटेश अय्यर ने 17 रन बनाए
पाटीदार के अलावा सुभ्रांशु सेनापति ने 23 रन, वेंकटेश अय्यर ने 17 रन, राहुल बाथम ने 19 रन ओर हरप्रीत सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। एमपी के ओपनर अर्पित गौड़ (03) और हर्ष गवली (02) खास कुछ नहीं कर सके। त्रिपुरेश सिंह पहली गेंद पर ही आउट हो गए।
[caption id="attachment_718212" align="alignnone" width="918"]
मुंबई टी-20 टीम, मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 जीतने के बाद।[/caption]
सूर्या ने बनाए 48 रन
मुंबई की ओर सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। सूर्या ने 35 गेंदों में 48 रन जमाए। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। मुंबई के दूसरे हाइएस्ट स्कोरर आजिंक्य राहणे रहे। राहणे ने 37 रन बनाए। इसके अलावा अथर्व अंकोलकर ने 16 रन और सूर्यांश शेडे ने 36 रन नाबाए और दोनों नाबाद रहे।
एमपी के त्रिपुरेश ने दो विकेट झटके
एमपी की गेंदबाजी ज्यादा असरदार नहीं नहीं। सिर्फ त्रिपुरेश को दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा शिवम शुक्ला, वेंकटेश अय्यर और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। कुल मिलाकर एमपी की बल्लेबाजी और गेंदबाज कमजोर रही।
ये भी पढ़ें: 18 साल के गुकेश नए वर्ल्ड शतरंज चैंपियन: सबसे कम उम्र में जीता खिताब, चीनी खिलाड़ी को दी मात, मोदी ने कुछ यूं दी बधाई
मुंबई के शार्दुल- रॉयस्टन ने दो-दो विकेट लिए
मुंबई के लिए शार्दुल ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए और साथ दिया रॉयस्टन डायस ने 3 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं दुबे, श्रेयांश शेडे और अथर्व को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक तो हाथ मिलाने पहुंचे विराट कोहली, दिल जीत लेगा गाबा टेस्ट मैच का ये वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें