Sydney Gunfire Incident: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 महीने के बच्चे समेत कई गंभीर रूप से घायल हो गए. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में हमलावर भी मारा गया. घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग मॉल की है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में यह घटना हुई है, गोलियों की आवाज भी सुनी गई. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को कई दुकानों में पीड़ितों की जान बचाने के लिए संघर्ष करते देखा गया, जबकि भीड़भाड़ वाले मॉल में फर्श पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था.
चाकूबाजी की घटना के बाद शनिवार को सिडनी केवेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘आपातकालीन सेवाओं को शनिवार शाम 4 बजे से ठीक पहले वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर बुलाया गया. लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जाता है. घटना के संबंध में पूछताछ जारी है.’
हमले की वजह साफ नहीं
सिडनी के पुलिस कमिश्नर एंथनी कुक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमलावर अकेले ही मॉल में घुसा था.उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं था. हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. हमले की वजह के बारे में भी फिलहाल नहीं पता है। टीम जांच कर रही है.’
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।