Advertisment

Swiggy-Apna workforce: अब स्विगी में आने वाली बंपर 10 हजार नौकरियां, Apna के साथ मिलाया हाथ

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने अस्थायी या गिग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए ‘अपना’ के साथ साझेदारी की है।

author-image
Bansal News
Swiggy-Apna workforce: अब स्विगी में आने वाली बंपर 10 हजार नौकरियां,  Apna के साथ मिलाया हाथ

नई दिल्ली। Swiggy-Apna workforce: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने अस्थायी या गिग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए ‘अपना’ के साथ साझेदारी की है। अपना एक रोजगार एवं पेशेवर नेटवर्किंग कंपनी है।

Advertisment

जानिए कैसे होगी यहां पर भर्ती

यह भर्ती स्विगी की तेज वाणिज्य सेवा - इंस्टामार्ट के लिए की जाएगी और इसके तहत 2023 में 10,000 अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही कंपनी छोटे शहरों (टियर-2) में अपने आपूर्ति कार्यबल को मजबूत करने पर जोर दे रही है। ‘अपना’ ने बृहस्पतिवार को इस साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा कि कई संगठनों के लिए छोटे शहरों और कस्बों से भर्ती करना काफी कठिन होता है। भारत में यह समस्या खास तौर से देखने को मिलती है।

अपना के संस्थापक ने कही बात

अपना के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरमित पारिख ने कहा कि देश के दूरदराज के इलाकों में डिलिवरी भागीदारों के अवसर पैदा होने के साथ हमारा मकसद बड़ी संख्या में रोजगार के नए मौके तैयार करना है।

gig workers job food delivery app Recruiting Site Swiggy-Apna workforce
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें