एंकर समदीश भाटिया (Samdish Bhatia), जी हां, वही समदीश भाटिया जिसने स्कूप व्हूप को-फाउंडर सात्विक मिश्रा पर यौन शोषण आरोप लगाया था, आज कल सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर (Social Media Influecer) की जमात में एक उभरता हुआ सितारा है।
उनका यूट्यूब चैनल UNFILTERED by Samdish लोगों के दिलो-दिमाग पर छा रहा है। लेकिन कहते हैं कि सफलता को आत्मसात करना यानी पचा पाना इतना आसान नहीं है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर उसने 26 जुलाई को एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने ‘स्विगी इंस्टामार्ट’ (Swiggy Instamart) फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म से ‘अर्बन हार्वेस्ट’ (Urban Harvest) कैटेगरी का अनार दाना मंगवाया है।
डिलीवर किया हुआ प्रोडक्ट कभी-कभी ख़राब भी निकल जाता है। जिसकी फीडबैक हम डिलीवरी कंपनी को अपने-अपने तरीके से देते हैं।
कुछ लोग नेगेटिव रेटिंग से देते हैं, तो कुछ लोग उसे ट्विटर (अब एक्स), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफ़ॉर्म के जरिए जाहिर करते हैं। ये उनका डेमोक्रेटिक राइट्स है।
सवाल आवाज उठाने और उसे मुद्दा बनाने का है। एक सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर इसे मुद्दा बना कर आवाज उठा सकता है। लेकिन किसी की तौहीन कर के नहीं, बल्कि हेल्दी तरीके से।
जिस तरह से समदीश भाटिया ने स्विगी इंस्टामार्ट से मंगवाए गए अनार के दानों को लेकर क्रिटिसाइज किया है, उसे काबिले-तारीफ़ तो बिलकुल नहीं कहा जा सकता है।
जिस तरह उसने अनार के दानों को पानी पी-पीकर कोसा है, उसे पढ़ कर ऐसा लग रहा है कि स्विगी इंस्टामार्ट से उसकी निजी खुन्नस हो या फिर उसे ऐसा करने के लिए किसी ने (संभवतया) प्रेरित किया हो। हालांकि, ऐसा दावे से कहना मुश्किल है!
ये पढ़िए समदीश भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा है:
Ordered this packet of pomegranate (anaar) today from Swiggy Instamart.
I don’t say it lightly. As soon as I took a spoonful and put it in my mouth, I could smell and taste something familiar. It was… wait for it… N..a..il polish. Yes, God Swear. No crosses.
Kya soch raha hoga vo worker jisko anaar ke packeton mein bhar bhar ke nail polish daalne ka kaam mila hoga.
I spat all of it out ofcourse. Arre bhaai tumse kaun keh raha hai zabardasti Fidel Castro jitne laal anaar dene ko par kam se kam ***** ki tarah laakhon maasumo ki jaan lene ki saazish to na karo.
2 din se meri jeeb jali hui thi, nail polish chaatte hi jeeb bhi line pe aa gayi.
Thank you Shaktimaan 😀
इस पोस्ट में समदीश भाटिया ने न केवल स्विगी इंस्टामार्ट बल्कि फिदेल कास्त्रो, शक्तिमान और स्विगी के वर्कर को भी लपेटे में ले लिया है।
समदीश भाटिया पहले तो स्विगी पर इल्जाम लागते है कि जो अनार का दाना पैकेट से निकला उसे नेल पॉलिश से रंग कर लाल किया गया था। ये आरोप पढ़ कर समदीश भाटिया के कॉमन सेंस पर हंसी आती है, ठहाके लगा कर हंसने का मन करता है।
अरे भाई, रसदार (90% पानी) से भरे अनार के दानों को नेल पॉलिश से कैसे रंगा जा सकता है? ये दोनों अपने नेचर में एक-दूसरे अपोजिट हैं।
चलो मान लिया कि अनार के दानों को नेल पॉलिश से रंग गया था, तो फिर उसके डब्बे की दीवारों पर भी नेल पॉलिश का कुछ न कुछ रंग लगा होना चाहिए, जो कि कहीं दिख नहीं रहा है।।।, एक रेख तक नहीं।
तो सवाल यह है कि ये कैसा स्पेशल नेल पॉलिश था, जो नेचर में अपोजिट अनार के दानों पर तो चढ़ गया, लेकिन पैकिंग के डब्बे पर एक भी धब्बा तक बनने नहीं दिया।
एक और बात जो गौरतलब है कि अनार तो लाल है, लेकिन दाने से चिपके अनार के अन्दर के खोल वाले पीले भाग पीले ही रंग के हैं। ये तो कमाल की बात हो गई कि नेल पॉलिश से अनार लाल हुआ, लेकिन उसका पीला वाला भाग नहीं।
किस साइंस से बनाया गया था, ये कमाल का अजूबा और अल्ट्रा-एडवांस नेल पॉलिश! इस दुनिया की तो हो ही नहीं सकती। जरुर किसी एलियन ने इसे बनाया होगा। या फिर, स्विगी ने इसे किसी दूसरे ग्रह से मंगवाया होगा।
तीसरी बात, क्या समदीश को अनार की खुशबू और नेल पॉलिश की अरोमा (आप उसे बदबू कह दें) का अंतर पता नहीं है? ये तो पैकेट खोलते ही उसे पता चल जाना चाहिए था, जो उसे खा कर पता चलता है कि अनार दाने के उस पैकेट में स्विगी ने वर्कर से नेल पॉलिश डलवाया गया है।
हिंदी में एक कहावत बहुत प्रचलित है, “ज्यादा काबिल लोग तीन जगह ‘मखते’ हैं”। इस कहावत को प्रूफ करने के लिए जिस काबिल की बात बताई जाती है, उसमें एक काबिल और गोबर की कहानी सुनाई जाती है। जो खांटी हिंदी बेल्ट के होंगे, उन्हें ये बात जरुर पता होगी।
यदि आप इस फिकरे या कहावत से वाकिफ नहीं तो जान लीजिए। एक बार एक आदमी का पैर गोबर पे पड़ गया, मतलब उसका पैर गोबर में मख गया । उस आदमी की पहली प्रतिक्रिया थी, ‘ओह! लगता है पैर में शायद गोबर लग गया’। फिर वह आदमी उसे ऊंगली में लगा कर सूंघता है और कहता है, “हम्म..! ये गंध तो गोबर जैसा ही लग रहा है!” यहां वो दूसरी बार मखता है। इसके बाद वह आदमी उसे चख कर देखता है और मुंह बना कर थूकते हुए हुए कहता है, “अरे हां, ये तो गोबर ही है”। और इस तरह गोबर चख कर वो तीसरी बार मखता है।
शायद कुछ ऐसी ही काबिल वाली समदीश भाटिया की जान पड़ती है। उसे नेल पॉलिश और अनार की गंध का फर्क पता नहीं है।
नेल पॉलिश की अरोमा तो इतनी तेज होती है कि दूसरे कमरे में उसकी महक पहुंच जाती है. और इतनी टिकाऊ होती है कि घंटों तक वातारवरण में तैरती रहती है। किस दुनिया के हो भाई आप!
ये तस्वीर देख कोई भी बता सकता है कि अनार के ये दाने कितने स्वस्थ (हेल्दी) हैं। दाना-दाना फ्रेश और ट्रांसपैरेंट है। उसके अंदर के बीज दिख रही है। यदि अनार दाने पर नेल पॉलिश होती, तो ये इसकी ट्रांसपैरेंसी खो जाती, जो बीज नुमाया हो रहे हैं, वे नहीं दिखते। समदीश भाटिया का आरोप यहीं पर खारिज हो जाता है।
ऊपर से आपने फिदेल कास्त्रों को अनार जैसा लाल बता दिया। ये कैसी एलेगरी है? आप कहीं भी कुछ भी लिख दोगे? वो भी फिदेल कास्त्रो या चे ग्वेरा जैसी शख्सियतों के बारे में।
अगर इनके बारे कोई ये लिख दे कि ये अपने जमाने के ‘पुष्पा’ थे, जो कहता है ‘अपना झुकेगा नहीं’, तो ये लिखना गलत होगा। क्योंकि, पुष्पा जैसे किरदार इन लोगों से उपजा हैं, न कि ये लोग अपने ज़माने के पुष्पा थे।
समदीश भाटिया हो या कोई और एंकर, ब्लॉगर, व्लॉगर या एंफ्लूएंसर, उन्हें ये समझ में आना बहुत जरुरी है कि वे अपने ‘एरिया ऑफ़ वर्क’ में इसलिए जगमगा रहे हैं, क्योंकि उनमें ‘बम में दम’ है।
लेकिन भाई, आप कुछ भी लिख दो और हम हर बार पढ़, देख या सुन लेंगे, हमेशा वाह-वाह करेंगे, ऐसा थोड़े होता है। एक दिन बम बेदम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Husband Wife Relation: पत्नी का ऐसा आतंक कि डेढ़ साल से छिपता फिर रहा था पति, अब खुले कई राज
Success Story: चीन की स्कूलों में पढ़ाई जा रही इस भारतीय के संघर्ष की कहानी
Welcome 3 Update: वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आएगें नए मजनू भाई-उदय शेट्टी, जानिए कौन है ये एक्टर्स
डिस्क्लेमर: विचार मंथन में प्रस्तुत आर्टिकल में व्यक्त/उल्लिखित विचार लेखक के निजी विचार और अभिव्यक्ति हैं। बंसल न्यूज न तो उसका विरोध करता है और न ही समर्थन।
एंकर समदीश भाटिया, स्विगी इंस्टामार्ट, अनार दाना, समदीश भाटिया इंस्टाग्राम, समदीश भाटिया, कॉमन सेंस, सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर समदीश भाटिया, anchor samdish bhatia, swiggy instamart, anaar dana, samdish bhatia instagram, unfiltered by samdish, samdish bhatia swiggy instamart