Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरकार हो गया है. राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. आज ही सुबह सीएम भजनलाल शर्मा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ-साथ गजेंद्र सिंह खिमसर, बाबूलाल खराड़ी, जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, सुरेश सिंह रावत और मदन दिलावर ने मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम
कन्हैयालाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली
सुमित गोदारा ने मंत्री पद की शपथ ली
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा ने शपथ ली
गौतम कुमार दक ने मंत्री पद की शपथ ली
झावर सिंह खर्रा ने मंत्री पद की शपथ ली
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद की शपथ ली, करणपुर से बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं, सुरेंद्र राजस्थान के इतिहास में पहले मंत्री हैं, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ पहले ली है और विधायक की शपथ यह जीत के आने के बाद लेंगे
हीरालाल नागर ने मंत्री पद की शपथ ली
राज्यमंत्री के रूप में ओटाराम देवासी ने शपथ ली
संबंधित खबर:
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार जल्द, इन विधायकों को मिल सकती है जगह,देखें लिस्ट
बीजेपी ने जीती थीं 115 सीटें
बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान(Rajasthan Cabinet Expansion) में 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था.
संबंधित खबर:
पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम(Rajasthan Cabinet Expansion) बनाया. उन्होंने 15 दिसंबर को ही सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें
CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत