/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajasthan-CM-Bhajanlal.jpg)
जयपुर। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है और आज ही उन्होंने सीएम पद की शपथ ली है। इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली।
नए सीएम भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के पहले आज गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने से पहले सुबह-सुबह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद सांगानेर में गौशाला जाकर गायों की सेवा भी की। राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा लेगें।
शपथ समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल और गोवा के CM प्रमोद सावंत भी जयपुर पहुंच चुके हैं। गुजरात के सीएम भूपेद्रं पटेल भी समारोह में पहुंचे हैं। इसके अलावा मप्र सीएम मोहन यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे हैं।
शपथ समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई प्रमुख संत भी जयपुर पहुंच रहे हैं। जगदगुरु रामभद्राचार्य भी समारोह में शामिल होने आए हैं।
सीएम समेत डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम जयपुर के रामनिवास बाग में होगा। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भजनलाल शर्मा को सीएम पद, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
पीएम मोदी आएंगे राजस्थान
वहीं शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, प्रहलाद पटेल समेत प्रमुख बीजेपी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
समारोह की हो रही तैयारियां
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम किए है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इसी के चलते आज 14 दिसंबर व कल 15 दिसंबर को पर्यटकों के लिए अल्बर्ट हॉल में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
10 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
इस दौरान आम नागरिकों को एंट्री नहीं मिलेगी। शपथ ग्रहण के लिए अल्बर्ट हॉल पर आज से विशाल मंच तैयार किया जाएगा। करीब 10 हजार लोगों के बैठने की अल्बर्ट हॉल के सामने व्यवस्था की जा रही है। पर्यटन और पुरातत्व विभाग को मंच तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें