Advertisment

Comedian Swati Sachdeva: कॉमिकस्तान फेम स्वाति सचदेवा का भोपाल में लाइव स्टैंड-अप शो, बंसल वन में करेंगी परफॉर्म

Comedian Swati Sachdeva Stand Up Comedy Bhopal Show Details Update; मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा जल्द ही भोपाल में लाइव परफॉर्मेंस करने जा रही हैं। उनका यह शो बंसल वन में हाउस ऑफ रास्ता में होगा।

author-image
Shaurya Verma
Swati Sachdeva LIVE Show Bhopal Bansal One Habibganj zxc

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 29 जून को स्वाति सचदेवा का लाइव शो
  • वायरल वीडियो पर स्वाति को ट्रोल और तारीफ दोनों
  • 1.1M इंस्टा फॉलोअर्स, नेट वर्थ 2-3 करोड़ रुपये
Advertisment

Comedian Swati Sachdeva Bhopal Show: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपनी दमदार और बेबाक कॉमेडी के लिए जानी जाती है। स्वाति सचदेवा ने इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह इंटरनेशनल कॉमेडी शो करने के लिए विदेश आती जाती रहती है। इस बार वह 29 जून को भोपाल में परफॉर्मेंस करने वाली है। उनका शो भोपाल के बंसल वन में हाउस ऑफ रास्ता में होगा। आइए स्वाति सचदेवा को और करीब से जानते हैं।

कौन हैं स्वाति सचदेवा? 

Pride Month: Stand-up Comedian Swati Sachdeva's Take on Bisexuality In Her 'Love Is Love' Act | Leaving No One Behind

स्वाति सचदेवा एक फेमस इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडियन है। स्वाति ने बिनी किसी की मदद के कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं बल्कि एक सफल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, लेखक और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं।

स्वाति का जन्म 20 अप्रैल 1995 को नई दिल्ली के एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन किया।

Advertisment

कॉमेडी करियर की शुरुआत 

Pushing obscenity limits': Stand-up comedian Swati Sachdeva in soup for sexual joke involving mother - Jammu Links News

स्वाति ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में डिजिटल एजेंसी Isobar से की थी, लेकिन उनका रुझान कॉमेडी की ओर अधिक था। उन्हें बड़ी पहचान Amazon Prime Video के शो Comicstaan से मिली, जहां वह टॉप 20 में शामिल रहीं। उनकी कॉमेडी स्टाइल की खास बात है – तीखा ऑब्ज़र्वेशनल ह्यूमर और दिलचस्प स्टोरीटेलिंग, जिससे युवा वर्ग खासा प्रभावित है।

वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिरी

Who is stand up comedian Swati Sachdeva Who did obscene comedy on mother

स्वाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह समय समय पर अपनी स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के क्लिप सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती है। इसी के चलते उनका एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वह एक किस्सा सुनाती हैं- जब उनकी मां ने उनके कमरे में एक वाइब्रेटर देख लिया। इस पर कुछ लोगों ने जहां उनकी बेबाकी से सराहना की तो कुछ ने इसे "अशोभनीय और निजी जिंदगी का मज़ाक उड़ाने वाला" बताते हुए ट्रोल भी किया।

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी और नेट वर्थ

Book Swati Sachdeva Online - Artist & Celebrity Management Company

स्वाति सचदेवा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। Instagram पर उनके 1.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं (यूज़रनेम: swati.sachdeva95) और YouTube चैनल @swatisachdeva95 पर 9.24 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी अनुमानित नेट वर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

Allahabad High Court: पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में हाईकोर्ट का आदेश-भर्ती बोर्ड के सचिव अभ्यर्थियों को बताएं उनके अंक

Allahabad High Court candidates informed about marks police constable recruitment case zxc (1)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में शामिल याचियों को उनके प्राप्तांक की जानकारी उपलब्ध कराए। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने मोहित सिंह और 10 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

trending news Google news comedian Bansal One Swati Sachdeva Comedian Swati Sachdeva Swati Sachdeva controversy Swati Sachdeva stand-up Swati Sachdeva vibrator joke Swati Sachdeva mother joke Swati Sachdeva netizens reaction Swati Sachdeva vulgar comments Swati Sachdeva public backlash Swati Sachdeva comedy criticism Swati Sachdeva mother vibrator joke controvery why swati sachedva getting bashed who is Swati Sachdeva all about Swati Sachdeva everything about Swati Sachdeva Swati Sachdeva instagram profile Swati Sachdeva Insta username Swati Sachdeva Instagram followers Swati Sachdeva net worth Swati Sachdeva youtube channel Swati Sachdeva upcoming show swati Sachdeva Bhopal show swati Sachdeva Bhopal show place swati Sachdeva Bhopal show address Comedian Swati Sachdeva Bhopal Show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें