Advertisment

Swati Maliwal Viral Video: ये गंजा तुम्हारी नौकरी खाऊंगी, स्वाति मालीवाल का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची

Swati Maliwal Viral Video: स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्टाफ से तीखी बहस कर रही है।

author-image
aman sharma
Swati Maliwal Viral Video: ये गंजा तुम्हारी नौकरी खाऊंगी, स्वाति मालीवाल का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची

Swati Maliwal Viral Video: दिल्ली की आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के बाद अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो सीएम हाउस के अंदर का बताया जा रहा है।

Advertisment

इस वीडियो में स्वाति मालीवाल स्टाफ मेंबर्स से तीखी बहस करते हुए सुनाई दे रही है। वे स्वाति मालीवाल को आवास से बाहर जाने को कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वाति काफी भड़की हुई हैं। वीडियो में वह पुलिस को फोन करने की बात बार-बार कहती सुनाई दे रही है, जिसपर स्टाफ मेबर्स उन्हें रुकने को कहते हैं। यह वीडियो करीब 52 सकेंड का है।

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आज (17 मई) 30 हजारी कोर्ट में घारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराए हैं। जब वह कार से नीचे उतरीं उस समय वह लंगड़ाकर चल रही थीं। वहीं केस की एफआईआर भी सामने आ गई है, जिमें उनके बयान दर्ज हैं। बता दें के बीते दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी स्वाति मालीवाल के घर जाकर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद ये बयान दर्ज किए थे।

Advertisment

Swati Maliwal Viral Video

केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर सबूत जुटाने पहुंच गई है। साथ ही आज सीसीटीवी की जांच भी हो सकती है।

विभव की पत्नी ने लिया नोटिस

देर रात ही स्वाति मालीवाल का दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल करवाकर विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर NCW ने भी संज्ञान लिया है और विभव सिंह को नोटिस जारी कर पेश होने को बोला है।

Swati Maliwal Viral Video

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें भी विभव कुमार की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई बता नहीं चल पाया है। हालांकि उनकी पत्नी ने नोटिस ले लिया है, जिसके बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: ये गंजा तुम्हारी नौकरी खाऊंगी, सोशल मीडिया पर वायरल स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो

ये भी पढ़ें- Delhi Tilak Nagar Firing Case: दिल्ली पुलिस और शूटर के बीच देर रात हुआ एनकाउंटर, BJP नेता पर चलाई थी गोली; वीडियो वायरल

सीएम आवास में सीन री-क्रिएट

swati maliwal bansal news digital

दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास में स्वाति मालीवाल से सीन री-क्रिएट कराया। पुलिस शाम 6:30 बजे स्वाति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंची थी। स्वाति एक घंटे बाद 7:30 बजे बाहर आईं। पुलिस ने CM हाउस के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। अरविंद केजरीवाल के PA विभव ने स्वाति के खिलाफ क्रॉस कंम्प्लेंट दर्ज कराई है। सीन रीक्रिएट में पुलिस ने देखा कि सोफा कहां पर था, जिस पर स्वाति बैठी थीं। वहां से टेबल कितनी दूर था। आरोपी बिभव कहां से आए और किस जगह मारपीट हुई। कैसे मारा और धक्का दिया। पुलिस ने फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई। स्वाति की बताई जगहों के फॉरेंसिक सैंपल भी लिए गए।

Advertisment

स्वाति मालीवाल ने ट्विटर ब्लैक करके जताया विरोध

twitter

स्वाति मालीवाल ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं और ट्वीट कर रही हैं। उन्होंने ट्विटर DP को ब्लैक करके विरोध जताया है।

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1791503083413090555

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें