Swati Maliwal Viral Video: दिल्ली की आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के बाद अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह वीडियो सीएम हाउस के अंदर का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में स्वाति मालीवाल स्टाफ मेंबर्स से तीखी बहस करते हुए सुनाई दे रही है। वे स्वाति मालीवाल को आवास से बाहर जाने को कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वाति काफी भड़की हुई हैं। वीडियो में वह पुलिस को फोन करने की बात बार-बार कहती सुनाई दे रही है, जिसपर स्टाफ मेबर्स उन्हें रुकने को कहते हैं। यह वीडियो करीब 52 सकेंड का है।
स्वाति मालीवाल और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए वैभव कुमार के बीच हुई बहस की वीडियो सामने आई।#SwatiMaliwal #Arvindkejriwal #Court #bibhavkumar pic.twitter.com/0ahY1NFEEN
— Hello (@hello73853) May 17, 2024
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आज (17 मई) 30 हजारी कोर्ट में घारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराए हैं। जब वह कार से नीचे उतरीं उस समय वह लंगड़ाकर चल रही थीं। वहीं केस की एफआईआर भी सामने आ गई है, जिमें उनके बयान दर्ज हैं। बता दें के बीते दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी स्वाति मालीवाल के घर जाकर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद ये बयान दर्ज किए थे।
केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर सबूत जुटाने पहुंच गई है। साथ ही आज सीसीटीवी की जांच भी हो सकती है।
विभव की पत्नी ने लिया नोटिस
देर रात ही स्वाति मालीवाल का दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में मेडिकल करवाकर विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर NCW ने भी संज्ञान लिया है और विभव सिंह को नोटिस जारी कर पेश होने को बोला है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें भी विभव कुमार की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई बता नहीं चल पाया है। हालांकि उनकी पत्नी ने नोटिस ले लिया है, जिसके बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: ये गंजा तुम्हारी नौकरी खाऊंगी, सोशल मीडिया पर वायरल स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो
सीएम आवास में सीन री-क्रिएट
दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास में स्वाति मालीवाल से सीन री-क्रिएट कराया। पुलिस शाम 6:30 बजे स्वाति को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंची थी। स्वाति एक घंटे बाद 7:30 बजे बाहर आईं। पुलिस ने CM हाउस के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। अरविंद केजरीवाल के PA विभव ने स्वाति के खिलाफ क्रॉस कंम्प्लेंट दर्ज कराई है। सीन रीक्रिएट में पुलिस ने देखा कि सोफा कहां पर था, जिस पर स्वाति बैठी थीं। वहां से टेबल कितनी दूर था। आरोपी बिभव कहां से आए और किस जगह मारपीट हुई। कैसे मारा और धक्का दिया। पुलिस ने फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई। स्वाति की बताई जगहों के फॉरेंसिक सैंपल भी लिए गए।
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर ब्लैक करके जताया विरोध
स्वाति मालीवाल ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं और ट्वीट कर रही हैं। उन्होंने ट्विटर DP को ब्लैक करके विरोध जताया है।
मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है.. @DelhiPolice
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024