Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को विभव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, स्वाति मालीवाल उन्हें बख्शने के मूड में बिल्कुल नजर नहीं आ रही हैं। स्वाति के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए ने मारपीट की थी, जिसके बाद वह अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रह रही हैं।इसके अलावा वह लगातार अपने ट्वीट से ‘आप’ पर हमला कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को याद किया।
मालीवाल ने कहा कि अगर वह यहां होते तो शायद मेरे साथ यह कभी नहीं होता। मालीवाल के एक्स पर किए पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि उन्हें विश्वास है कि अगर मनीष सिसोदिया उनके साथ होते तो वह इस मुश्किल वक्त में उनका साथ जरूर देते हैं।
मनीष सिसोदिया होते तो ऐसा नहीं होता
शनिवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रिपोस्ट करते हुए सीधे विभव कुमार पर हमला बोला। स्वाति मालीवाल ने लिखा कि पहले मुझे बेरहमी से विभव ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा।
मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से विभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गये जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी ? CCTV की फुटेज भी गायब, साजिश की भी हद है।
पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया।… https://t.co/01rqPlVVde
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 18, 2024
शनिवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए सीधे सीएम के पीएम विभव कुमार पर हमला बोला। स्वाति ने लिखा कि पहले मुझे बेरहमी से पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा के डायल 112 पर कॉल की, तो मुझे बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा।
मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख कर बता रही थी कि मुझे विभव ने बड़ी बेरहमी से पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया और सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो ही रिलीज किया गया, जिसमें मैं सिक्योरिटी वालों को समझा रही थी। अब फोन भी फॉर्मेट करके पूरी वीडियो को ही डिलीट कर दी? सीसीटीवी की फुटेज भी गायब कर दी, सादिश की भी हद होती है।
सीएम करेंगे प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी उबाल ला रहा है। विभव की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पैदल मार्च कर रहे हैं। आज (रविवार 19 मई) अरविंद केजरीवाल आप नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय की तरफ कूच करने का ऐलान किया है।
#WATCH | Delhi Police detain some people who were protesting against the AAP, in Delhi
Aam Aadmi Party (AAP) to hold a protest outside BJP HQ today against the arrest of its party leaders. pic.twitter.com/jHe6SoBYmW
— ANI (@ANI) May 19, 2024
इसके बाद से दिल्ली में राजनीति और भी गरमा गई है। दिल्ली पुलिस ने आप के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, भाजपा कार्यालय के बाहर ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन की योजना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यलय की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Patanjali Product Quality Test: पतंजलि का ये प्रोडक्ट भी क्वालिटी टेस्ट में फेल, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 लोगों को जेल
ये भी पढ़ें- Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ते प्लेन में लगी आग, विमान में सवार थे 185 लोग; कराई इमरजेंसी लैंडिंग