/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Swati-Maliwal.jpg)
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए पर उनके साथ मारपीट के आरोप लगा हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुबह सीएम आवास ने उनके पास कॉल आया था। जिसमें कॉल करने वाली महिला ने खुद को स्वाती मालीवाल बताया था।
https://twitter.com/ANI/status/1789954743025963167
सीएम के पीए ने की मारपीट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे के करीब दो बार पीसीआर कॉल आई थी। कॉल करने वाली महिला ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट की गई है। कॉल पर उन्होंने कहा कि विभव ने मुझे पिटवा दिया, आपको बता दें कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के पीए हैं।
https://twitter.com/shashank_ssj/status/1789912538827706591
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर पुलिस सीएम हाउस पहुंचीं, लेकिन वहां पर उन्हें स्वाति मालीवाल नहीं मिली। आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री निवास के अंदर नहीं जा सकती है। वहीं, दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1789922092793680342
स्वाति मालीवाल की तरफ से अभी तक इसपर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही उन्होंने मीडिया के सामने आकर इसपर कुछ कहा है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को इसपर अभी तक कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिली है।
हालांकि पुलिस सूत्रों ने भी भी कहा कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके निजी पीए ने उनके साथ मारपीट की है। वहीं, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है।
स्वाति सीएम की गिरफ्तारी पर थीं चुप-बीजेपी
यह मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में एक्टीव हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की है।
दिल्ली के घर से फोन किया है। याद रखेंस स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी बनाए रखी थी। वह उस समय भारत में नहीं थीं और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थीं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Live: देश में चौथे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 24.87 फीसदी वोटिंग, माधवी लता पहुंचीं पुलिस स्टेशन
ये भी पढ़ें- Jaipur Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ के स्कूल को भी आया ईमेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us