Advertisment

पीएम मोदी के जन्मदिन से ‘Swasth Indore Mission’ का महाअभियान, हेल्थ चेकअप कर बनाई जाएगी स्वास्थ्य कुंडली

पीएम मोदी के जन्मदिन से ‘Swasth Indore Mission’ की शुरुआत, हेल्थ चेकअप कर बनाई जाएगी स्वास्थ्य कुंडली, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
पीएम मोदी के जन्मदिन से ‘Swasth Indore Mission’ का महाअभियान, हेल्थ चेकअप कर बनाई जाएगी स्वास्थ्य कुंडली

इंदौर। Swasth Indore Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी इंदौर में स्वास्थ्य से जुड़ी एक अच्छी पहल की शुरू की जा रही है।

Advertisment

सामान्य नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए 17 सितंबर से जिले की दो विधानसभा क्षेत्र, क्रमांक 2 और 3 से ‘स्वस्थ इंदौर मिशन’ (Swasth Indore Mission) की शुरुआत की जाएगी।

बनाई जा रही है स्वास्थ्य कुंडली

वर्तमान में विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र, क्रमांक 2 और 5 में स्वास्थ्य शिविर के साथ घर-घर पहुंचकर मरीजों की जांच की जा रही है।

इसके तहत विधानसभा के एक-एक घर के प्रत्येक सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी, बल्कि उनका नि:शुल्क इलाज भी होगा।

Advertisment

इंडेक्स समूह दे रही हैं सेवाएं

swasth-indore-mission-on-pm-modi-birthday

इंडेक्स समूह भी इस महाअभियान का हिस्सा बना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच कर रहे हैं।

इंदौर शहर में रक्तदान महाशिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंदौर शहर के हर महाअभियान में इंडेक्स समूह की भागीदारी और सहयोग भी इस तरह जारी रहेगा।

घर-घर दूत बन कर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में 9 सितंबर से स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत की गई है।

Advertisment

15 सितंबर तक दोनों विधानसभा के पांच-पांच वार्डों में स्थानीय डॉक्टर, निजी अस्पताल का स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य दूत बन घर-घर जाएंगे।

मोबाइल ऐप के जरिये रखा जाएगा रिकॉर्ड

प्रत्येक घर के एक-एक सदस्य का हाइट-वेट, ब्लड टेस्ट होगा। सभी का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रिकॉर्ड बनेगा।

प्राथमिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बीमारी वालों का इलाज शुरू होगा। जिन्हें गंभीर या ज्यादा बीमारी के लक्षण हैं, उनकी अलग से स्क्रिनिंग होगी।

Advertisment

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगा महाशिविर

swasth-indore-mission-on-pm-modi-birthday

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर महाशिविर लगाया जाएगा। इसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इनमें कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर आदि के विशेषज्ञ डॉ. और सर्जन भी शामिल होंगे।

इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर नाइक होंगे।

इन्होंने की महाअभियान की सराहाना

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर.एस. राणावत, डीन डॅा. जीएस पटेल, एडशिनल डायरेक्टर आर.सी. यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॅा. स्वाति प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहाना की।

ये भी पढ़ें: 

>> Career Tips: अपने करियर को संवारने के लिए अन्य स्किल्स पर दें ध्यान, मदद करेगी ये 3 टिप्स

>> Bhopal News: 15 सितम्बर को उप राष्ट्रपति आएंगे भोपाल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

>> Alone Quotes In Hindi: अकेलापन बदल देगा आपकी जिंदगी..  बस पढ़ें लो अकेलेपन के ये Best 15 Quotes

>> Wedding Planner Business तेजी से बढ़ रहा है वेडिंग प्लानर का व्यापार, इस तरह शुरु करें बिजनेस

>> Ram Mandir Updates: अयोध्या में खुदाई के दौरान मिले 500 साल पुराने मिले मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने शेयर की तस्वीर

swasth indore mission, pm modi birthday,  swasthya kundli,  health checkup campaign, swasth indore mission by index group, index group health checkup campaign

PM Modi Birthday health checkup campaign index group health checkup campaign swasth indore mission swasth indore mission by index group swasthya kundli पीएम मोदी जन्मदिन स्वस्थ इंदौर मिशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें