/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ffffffffffffdddddddddddddd.jpg)
Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले हफ्ते राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही भारी आलोचना का सामना कर रही है। लोगों ने सूटकेस, फ्रिज, धर्मांतरण और नाजायज जैसे कई अर्थों का इस्तेमाल कर स्वरा की जबरदस्त खिंचाई की। वहीं अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर खुलकर सामने आई है।
शुक्रवार को एक्ट्रेस ने ट्वीट में कहा कि किसी भी टिप्पणी ने उनका ध्यान नहीं खींचा। वहीं 'सूटकेस, फ्रिज, नाजायज, रूपांतरण ब्लाह..ब्लाह..ब्लाह..' के जवाब में स्वरा ने अपनी शादी समारोह से जुड़ी चार नई तस्वीरें पोस्ट कीं। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने कोर्ट मैरिज की नई तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'नफरत करने वाले: सूटकेस, फ्रिज, नाजायज, धर्मांतरण ब्लाह..ब्लाह.. ब्लाह.. हम: (बबल आंखों वाला इमोजी)
Haters: suitcase, fridge, illegitimate, conversion blah..blah.. blah..
Us: @FahadZirarAhmad@hargunspeaks@arishqamar@sinjini_m@AamirAzizJmipic.twitter.com/IeTruOXXdV— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 24, 2023
बता दें कि सूटकेस और फ्रिज गर्म वो शब्द हैं जो ट्विटर पर शुरू किए गए थे क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री कई हिंदू महिलाओं की तरह "सूटकेस या फ्रिज में" खत्म हो जाएंगी, जो मुस्लिम से शादी करती हैं।
इस्लामिक विद्वानों ने इस शादी की निंदा की है क्योंकि स्वरा भास्कर ने इस्लाम कबूल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शादी शरिया कानून के तहत वैध नहीं है, हालांकि यह कानूनी है क्योंकि उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की है जो दो अलग-अलग धर्मों के भारतीयों को शादी करने की अनुमति देता है। इस्लामिक विद्वानों ने यह भी कहा है कि शादी फहद के लिए हानिकारक साबित होगी क्योंकि उसने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है जिसने इस्लाम स्वीकार नहीं किया है।
हिंदू धर्मगुरुओं में जहां साध्वी प्राची ने कहा कि स्वरा भास्कर का हश्र श्रद्धा वाकर जैसा ही हो सकता है, वहीं अयोध्या के महंत राजू दास ने स्वरा को अल्टीमेटम दिया। राजू दास ने कहा, "लेकिन अगर वह 1,000 पुरुषों के साथ रात बिताना चाहती है तो उसे बधाई। क्योंकि उसने ऐसे समुदाय से शादी की है जहां भाई-बहन शादी करते हैं और फिर तलाक, तलाक, तलाक करते हैं।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें