Advertisment

Swara Bhasker Wedding : पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद जिरार अहमद संग स्वरा ने रचाई शादी, शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद जिरार अहमद (Fahad Zirar Ahmad) के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है।

author-image
Bansal News
Swara Bhasker Wedding : पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद जिरार अहमद संग स्वरा ने रचाई शादी, शेयर की तस्वीरें

Swara Bhasker Wedding: बॉलीवुड के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद जिरार अहमद (Fahad Zirar Ahmad) के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। जिसकी तस्वीरे शेयर करने के साथ ही पति के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है।

Advertisment

वीडियो किया शेयर

आपको बताते चलें कि, स्वरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2  मिनट 4 सेकंड का एक वीडियो‌ शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने एक साथ कई आंदोलनों में मुखर रूप से आवाज उठाई थी और दोनों का रिश्ता कैसे धीरे-धीरे बदलते हुए आज इस मकाम तक पहुंचा। इस खुशखबरी को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि, एक प्यारा सा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी आप किसी चीज को दूर-दूर तक खोजते हैं, जो आपके पास में होती है. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद जिरार अहमद'.

Image

फैंस ने दी बधाई

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए स्वरा भास्कर के फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई'. दूसरे ने कमेंट किया, 'शादी मुबारक. स्वरा और फहाद'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'बधाइयां खूबसूरत कपल'. इस तरह फैंस स्वरा और फहाद को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

swara bhaskar स्वरा भास्कर Fahad Zirar Ahmad Swara Bhaskar wedding Swara Bhaskar wedding with Fahad Zirar Ahmad फहद जिरार अहमद स्वरा भास्कर वेडिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें